भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार किए जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं। जबकि उनके कई साथी खिलाड़ी क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह चुके हैं। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने क्रिकेट कौशल के बलबूते मैदान पर टिके हुए हैं और जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है उनकी क्रिकेटिंग समझ में निखार आ रहा है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने एक ऐसे हीरे को तराशा है जो पिछले सत्र में टीम का नेट गेंदबाज था और मौजूदा दौर में वह टीम को अपने शानदार प्रदर्शन से मुकाबले जि ता रहा है। हम किसी और की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करने वाले मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhari)की।
#Mukeshchowdary is bowling fire balls against #MumbaiIndians tonight.
He single handedly destroyed their top order🙌
Took wickets of #rohitsharma ☝#ishankishan ☝#dewaldbrevis ☝
And catch of #SuryakumarYadav pic.twitter.com/6oNWlzH8gU— 2dbrqNFT (@ShaikZiaullah) April 21, 2022
जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के बलबूते चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को मुकाबले में अहम जीत दिलाने में शानदार भूमिका निभाई। मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhari) की सफलता में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी बड़ा हाथ है क्योंकि उनकी सलाह मानकर ही मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhari) ने गेंदबाजी की और विकेट चटकाए।
धोनी के इस गुरूमंत्र मानी और टीम को दिलाई जीत
रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए थे। हालांकि इस स्कोर को पूरी तरह सेफ माना जा रहा था मगर सनराइजर्स की टीम के बल्लेबाजों ने भी मुकाबले में दमखम दिखाया।
मगर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के सामने उनकी एक न चली। मुकाबले में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhari) से सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए कहा और नो बॉल न डालने की भी बात कही। मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhari) ने धोनी की सलाह मानकर गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में वह कामयाब रहे। मुकेश चौधरी ने मुकाबले में 4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
इस ओवर में सनराइजर्स के दो खिलाड़ियों को भेजा था पवेलियन
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhari) ने मैच में चार और गेंदबाजी करते हुए 46 रन के एवज में 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। हालांकि वह काफी महंगे रहे मगर सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग के दौरान पारी के 18 वें ओवर में उन्होंने SRH के शशांक सिंह (Shashank Singh) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को पवेलियन भेजकर मैच का रुख चेन्नई की तरफ मोड़ दिया।
इस ओवर में 2 विकेट खोने के बाद हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गई। और लास्ट के 2 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने मुकेश चौधरी को निशाने पर लेते हुए अंतिम ओवर में 3 छक्के और 1 चौका उड़ाया। हालांकि, पूरन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मुकाबला 13 रनों से अपने नाम कर लिया।