इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के इस सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को अभी तक जीत नहीं नसीब हुई है। जबकि सीएसके की टीम कुल 3 मुकाबले खेल चुकी है।आईपीएल की शुरुआत से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) द्वारा टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद जडेजा सीएसके की अगुवाई कर रहे हैं।
ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings ) की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रवींद्र जडेजा अपनी कप्तानी में टीम को अभी तक 1 मुकाबला भी नहीं जिता सके हैं।
धोनी कर रहे हैं कप्तानी, ऐसे तो चीजों को नहीं कंट्रोल कर सकते हैं जडेजा
चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रदर्शन में गिरावट को देखते हुए Harbhajan Singh ने कहा कि मुझे इस बात का एहसास होता है कि एमएस धोनी अब भी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहें हैं।
Harbhajan Singh ने आगे कहा मैं जब भी देखता हूं तो रविंद्र जडेजा बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग करते दिखाई पड़ते हैं। ऐसी स्थिति में उनके पास मैदान पर हो रही चीजों को कंट्रोल करने का कोई मौका ही नहीं बचता है। Harbhajan Singh ने कहा कि रविंद्र जडेजा ने अपना पूरा सिर दर्द एमएस धोनी को दे दिया है जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ फील्ड को सेट करते हुए देखे जा सकते हैं।
अब जडेजा को करना होगा यह काम
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके Harbhajan Singh ने कहा कि चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपना पूरा भार धोनी को सौंप चुके हैं। उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा एक कॉन्फिडेंट खिलाड़ी हैं। लेकिन जब बात बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ फील्डिंग की आती है तब उनके मुकाबले में कोई नहीं ठहरता है। ऐसे में रविंद्र जडेजा को आगे आकर खुद लीडरशिप में मुख्य भूमिका अदा करनी होगी।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2022 के इस सीजन की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी से खुद को अलग कर लिया था। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया था।अब तक 3 मुकाबले खेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को रवींद्र जडेजा की अगुवाई में पहली जीत का इंतजार है।