IPL 2022 : KKR के खिलाफ मिली हार के बाद CSK के नए कप्तान रवींद्र जडेजा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

IPL 2022 के पहले मुकाबले में नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 6 विकेट से कड़ी शिकस्त मिली। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी खराब रही।

सीएसके की टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलकर 131 रन बनाए। जवाब में 132 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 9 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सबसे अधिक 50 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बताई मुकाबला हारने की वजह

images 64 5KKR के खिलाफ मिली हार के बाद निराश नजर आ रहे कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा, “इस संस्करण में ओस महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। अगर आप टॉस जीतते हैं तो आप पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे। पहले 6-7 ओवर में विकेट थोड़ा नम था और फिर दूसरी पारी में गेंद बैट पर अच्छी तरह से आ रही थी।

हम खेल को गहराई तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे। ओस को देखते हुए सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। ब्रावो ने अच्छी गेंदबाजी की। ”

CSK के लिए धोनी – ब्रावो ने किया उम्दा प्रदर्शन, मगर नहीं दिला सके टीम को जीत

dj bravo2022 ipl

इस संस्करण के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी के शानदार अर्धशतक की बदौलत 131 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही।

धोनी ने 38 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर तीन विकेट हासिल। हालांकि, ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

MS Dhoni

CSK की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 50 रन (38 गेंद, 7चौके, 1 छक्का) धोनी ने बनाए। कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 20 (27 गेंद) का योगदान दिया। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रॉबिन उथप्पा ने आउट होने से पहले 21 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाए।

रॉबिन उथप्पा तीसरे विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटे। जबकि अंबाती रायडू 17 गेंदों में 15 रन बनाकर रन आउट हो गए। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे भी सस्ते में आउट हो गए। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स को अगला मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 31 मार्च को खेलना है।

ये भी पढ़ें- IPL: 2008 से 2021 तक इन खिलाड़ियों के नाम रही आईपीएल पर्पल कैप, देखिए पूरी लिस्ट