मुंबई इंडियंस के बाद इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम माने जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 नवंबर को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। सीएसके ने साल 2022 के आईपीएल के लिए इस बार रिटेंशन में चार खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने जो अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की है उसमें टीम के कप्तान एमएस धोनी रवींद्र जडेजा और साल 2021 के ऑरेंज कैप धारी ऋतुराज गायकवाड के अलावा विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मोइन अली को टीम में बरकरार रखा है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम का रिटेंशन कोटा पूरा किया है।
बता दें कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार प्रत्येक टीम 4 खिलाड़ियों से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकती है। इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जिनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं।
जडेजा पर सीएसके ने की पैसों की बरसात
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पर चेन्नई सुपर किंग्स मेहरबान हुई है सीएसके ने रिटेंशन पॉलिसी के तहत रविंद्र जडेजा को ₹16 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर अपने साथ बरकरार रखा है। जबकि सेकंड चॉइस के अंतर्गत भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ की राशि देकर रिटेन किया है।
इनके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ करोड़ की राशि देकर बरकरार रखा है। वही ऋतुराज गायकवाड को इस बार सीएसके के लिए खेलने पर 8 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी।
सीएसके के ये खिलाड़ी नजर आएंगे मेगा ऑक्शन में
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट : फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, जगदीशन, अंबाती रायडू, सैम करन, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, मिशेल सैंटनर, शार्दूल ठाकुर, इमरान ताहिर, करण शर्मा, रॉबिन उथप्पा, लूंगी एन गिडी , आर साईं किशोर, के एम आसिफ और डोमिनिक ड्रेक्स।