इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants)के बीच गुरुवार को खेला गया। इस मुकाबले में हार मिलने के बाद सीएसके की टीम इस सीजन में लगातार दूसरी बार शिकस्त खा चुकी है।
उससे पहले केकेआर के हाथों और अब लखनऊ सुपरजाइंट्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है। मुकाबले में एक समय ऐसा मालूम पड़ रहा था कि जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स आसानी से मैच को जीत लेगी, मगर ऑल राउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) द्वारा फेंके गए पारी के 19 ओवर ने मुकाबले का रुख पलट दिया। इस ओवर से मुकाबला सुपरजाइंट्स की तरफ चला गया।
पारी के 19 ओवर के दौरान रविंद्र जडेजा सीमा रेखा पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। उसी समय गेंदबाज शिवम दुबे को एमएस धोनी से बातचीत करते देखा गया। मगर धोनी द्वारा शिवम दुबे को दी गई सलाह सीएसके के काम नहीं आई और उनके ओवर में कुल 25 रन निकले।
जानें शिवम दूबे के पूरे ओवर का हाल
दरअसल, LSG की टीम को अंतिम 2 ओवर में 34 रनों की दरकार थी। कप्तान रविंद्र जडेजा ने पारी का 19 वां ओवर शिवम दुबे को थमाया। इस ओवर की पहली गेंद पर 6 रन बने।
इसके बाद शिवम दूबे ने लगातार 2 वाइड गेंदे फेंकी। ओवर की दूसरी गेंद पर 1 रन आया। तीसरी गेंद पर 2 रन बने, चौथी गेंद पर चौका आया, 5 गेंद पर 4 रन मिले और ओवर की अंतिम गेंद पर 6 रन आए। इस ओवर में कुल 25 रन बने। यहां से लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को आखिरी ओवर में 9 रनों की दरकार थी।
जिन्हें टीम के बल्लेबाजों ने आराम से बना लिए। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।
ये फैसला पड़ा Chennai Super Kings पर भारी
आपको बता दें कि शिवम दुबे ने इस मुकाबले में केवल पारी का 19 वां ओवर फेंका। मगर उन्होंने एक ही ओवर में Chennai Super Kings की लुटिया डुबो दी। उनके इस ओवर लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों ने 25 रन कुटे थे। अगर शिवम दुबे की बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 26 गेंदों पर 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी मगर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने CSK को मुकाबला हरवा दिया।
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स के सामने जीत के लिए 211 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था।
Chennai Super Kings के लिए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (50), शिवम दुबे (49) और मोईन अली (35) ने शानदार पारियां खेली थी। दूसरी तरफ लखनऊ की टीम ने आखिर में शानदार जीत दर्ज की। LSG के लिए इस मैच में क्विंटन डी कॉक (61) और इविन लुईस (55) और कप्तान राहुल (40) ने शानदार पारी खेली थी।