IPL 2022 के इस सीजन में रविवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीमें एक दूसरे के सामने हैं। इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नेतृत्व वाली Chennai Super Kings की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ।
सीएसके की टीम ने पंजाब के दो शुरुआती विकेट मुकाबले की शुरू में ही आउट कर दिए। चेन्नई सुपरकिंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज MS Dhoni ने पारी के दूसरे ओवर में अपनी शानदार फिटनेस के बलबूते शानदार अंदाज में 1 रन आउट को अंजाम दिया।
MS Dhoni ने रन आउट करके राजपक्षे को भेजा पवेलियन
Something never changes…👏 #MSD
Age is just a number 🔥 #Dhoni#Runout #CSKvPBKS pic.twitter.com/TzzOQD478I— Prabhat Singh ❁ (@iampbdawn) April 3, 2022
दरअसल, पंजाब किंग्स की इनिंग के दौरान दूसरे और में भानुका राजपक्षे ने क्रिस जॉर्डन की गेंद पर रक्षात्मक शॉट खेला तो गेंद क्रीज पर ही थी। भानुका राजपक्षे और शिखर धवन के बीच रन लेने को लेकर कुछ कंफ्यूजन दिखाई दिया।
इसी दौरान क्रिस जॉर्डन ने गेंद को विकेटकीपर की तरफ फेंक दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने वहां से तुरंत बाल को लपककर स्टंप की तरफ छलांग लगा दी। ऐसे में उन्होंने स्टंपर सटीक थ्रो मारकर भानुका राजपक्षे को पवेलियन की राह दिखाई।
कॉमेंटेटर धोनी की फिटनेस को देखकर हुए हैरान
40 years old ❌
40 years young ✅✅
Thala #Dhoni 🔥#CSKvPBKS #IPL2022 #CSKvsPBKS #PBKS #CSK pic.twitter.com/sPfby6mYIQ
— Vishwajit Patil (@PatilVishwajit_) April 3, 2022
चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान MS Dhoni की उम्र 40 साल से अधिक की हो चली है। मगर फिर भी MS Dhoni अपनी लाजवाब फिटनेस के बलबूते मुकाबले के दौरान मैदान पर कुछ ऐसे कारनामे कर जाते हैं जिनकी तारीफ करते हुए क्रिकेट फैंस के अलावा कॉमेंटेटर भी नहीं थकते हैं।
इस मुकाबले के दौरान MS Dhoni द्वारा भानुका राजपक्षे को शानदार अंदाज में रन आउट करने पर सुनील गावस्कर और हर्षा भोगले ने महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस की खूब सराहना करते हुए उन्हें मौजूदा समय का बेहतरीन एथलीट कहा।
दूसरी तरफ MS Dhoni के शानदार रन आउट को देख कर क्रिकेट फैंस के जेहन में एशिया कप की यादें ताजा हो गई। एशिया कप के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने लास्ट गेंद पर बांग्लादेश के खिलाफ हैरतअंगेज रन आउट करके भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।