6,4,4,4,4,4, बोल्ट की गेंद पर मोइन अली ने मचाया धमाल, ओवर की हर गेंद को भेजा बाउंड्री के बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) का 68 वां मुकाबला शुक्रवार को मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन स्कोर बोर्ड पर लगाएं, हालांकि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) द्वारा पहले बैटिंग करने का लिया गया फैसला सही साबित नहीं हुआ।

सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद बैटिंग के लिए क्रीज पर आए मोईन अली (Moeen Ali) ने राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को रिमांड पर लेते हुए खूब रन बटोरे।

बोल्ट की हर गेंद को भेजा बाउंड्री के बाहर

सीएसके के बल्लेबाज मोइन अली ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ट्रेंट बोल्ट को निशाने पर लिया। पारी का छठवां ओवर फेंकने आए ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर मोईन अली ने गगनचुंबी छक्का लगाया। इसके बाद की अगली 5 गेंदों पर उन्होंने बैक टू बैक 5 चौके जड़े।

खास बात यह रही कि मोइन अली ने अपना पचासा भी ट्रेंट बोल्ट के ओवर में पूरा कर लिया। उन्होंने इसके लिए सिर्फ 19 गेंदे खेली। आपको बता दें कि मोइन अली द्वारा लगाई गई यह फिफ्टी आई पी एल 2022 की दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

मोइन अली का अर्धशतक गया बेकार

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज मोईन अली (Moeen Ali) ने शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई की तरफ से ताबड़तोड़ 93 रनों की शानदार पारी खेली। चेन्नई के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली ने 57 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 93 रन बनाए।

हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेल सका। हालांकि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 28 गेंदों पर धीमी पारी खेल क्रिकेट पर समय बिताने की कोशिश की। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए आर अश्विन ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए एक विकेट लेने के साथ ही बल्ले से नाबाद 40 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी 44 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- चेन्नई vs राजस्थान के बीच में बने कुल 14 रिकाॅर्ड, एमएस धोनी ने किया कमाल तो युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास