4 कारण, रवींद्र जडेजा की कप्तानी में CSK टीम का दिखा खराब प्रदर्शन; प्लेऑफ का डगर भी हुआ कठिन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के वर्तमान सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हैरानी भरा फैसला करते हुए टूर्नामेंट के बीच में ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का ऐलान है।

इसके बाद फ्रेंचाइजी ने फिर से एक बार अपने पूर्व कप्तान यानी कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को टीम का कप्तान बनाया है। आपको बताते चलें कि वर्तमान सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी लचर रहा है। उसे अब तक सिर्फ दो ही मुकाबलों में विजय हासिल हुई है।

ऐसे में आइए नजर डालते हैं चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा की गई उन गलतियों पर जिसके चलते उन्हें अब तक के सफर में काफी हार झेलनी पड़ी है…

  1. टीम के गेंदबाजों ने किया निराश

Chennai Super Kings

आई पी एल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी काफी निराशाजनक रही। इस बार के टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ स्पिनर गेंदबाज थे मगर सारे गेंदबाज बुरी तरह फेल हुए।

भारतीय पिचों पर एक तरफ जहां कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोईन अली (Moeen Ali) फ्लाप रहे तो मिचेल सैंटनर (Mitchell Santnar) भी अपना जलवा नहीं बिखेर पाए, जिसके चलते विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने CSK के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। दूसरी तरफ टीम के कप्तान रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब तक के सफर में केवल 5 विकेट चटका सके हैं।

2. अंतिम ओवर में खराब बल्लेबाजी का भुगतना पड़ा खामियाजा

CSK vs RCB

वर्तमान सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने डेथ ओवरों में खूब विकेट खोए और मुकाबले गंवाए। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को वर्ष 2021 की खिताबी जीत दिलाने में फिनिशर्स बल्लेबाजों का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा था मगर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के वर्तमान सत्र में एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम को ऐन मौके पर जीत नहीं दिला सके। ऐसे में कहा जा सकता है कि फिनिशर्स का ना चलना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सत्र में बड़ा जोखिम साबित हुआ।

3. सलामी जोड़ी पर उम्मीद से ज्यादा भरोसा करना पड़ा भारी

216582 uthappa

चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी इस सत्र में टीम को उम्मीद के अनुसार ठोस शुरुआत नहीं दिला पाई। जिसके कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर प्रेशर बढ़ा और पूरी टीम जब रन बनाने की जरूरत महसूस हुई तब लुढ़कती नजर आई।

दूसरी तरफ पिछले सत्र में सीएसके के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने अपनी टीम को पूरी तरह से निराश किया है। जबकि टीम के सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बीच-बीच में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

4. सीएसके का अनुभवहीन नेतृत्व होना

Chennai Super Kings

मौजूदा सत्र की शुरुआत में एम एस धोनी द्वारा टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने आनन-फानन में रवींद्र जडेजा को टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंपा था। हालांकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई और अनुभवहीन नेतृत्व के कारण टीम अब तक के सफर में आठ मुकाबले खेल कर सिर्फ दो में ही जीत दर्ज कर पाई है, जबकि छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

हालांकि अब एक बार फिर टीम की अगुवाई का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में। ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या महेंद्र सिंह धोनी बाकी के सफर में चेन्नई सुपर किंग्स से बेहतर प्रदर्शन करवाने में सफल होंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: रवींद्र जडेजा ने बीच टूर्नामेंट में CSK की छोड़ी कप्तानी, एमएस धोनी को फिर मिली टीम की कमान