इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15 रनों से अपने नाम किया। लेकिन इस मुकाबले के दौरान मैच के अंतिम ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि यह वाकया किसी को भुलाए नहीं भूल रहा है।
हुआ कुछ यूं कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आखिरी की 4 गेंदों पर 24 रनों की दरकार थी मगर उसी दौरान राजस्थान रॉयल्स के ओबेद मै काय (Obed Maikaay) ने स्ट्राइक पर खड़ी बल्लेबाज रोवमैन पावेल(Rowman Pavel) की कमर से ऊपर गेंद फेंकी। मगर इस गेंद को बल्लेबाज ने 6 रन के लिए भेज दिया लेकिन अंपायर ने गेंद को नो बाल करार नहीं दिया।
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का डगआउट पूरी तरह से निराश नजर आया। जबकि टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गुस्सा आते हुए अपने बल्लेबाजों को मैदान से बाहर आने की अपील की। इस दौरान खूब ड्रामा देखने को मिला और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ने अंपायर के रवैए को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।
तीसरे अंपायर को सुलझाना चाहिए था विवाद
मैच खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant ने अंपायर पर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि वे पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अंत में पॉवेल ने हमें मौका दिया। मुझे लगा कि नो बॉल हमारे लिए कीमती हो सकती थी लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है।
हां, निराश हूं लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। डगआउट में हर कोई निराश था। मैदान में सभी ने देखा कि, मुझे लगता है कि तीसरे अंपायर को हस्तक्षेप करना चाहिए था और यह नो-बॉल थी।”
प्रवीण आमरे को मैदान पर भेजना सही नहीं था मगर…
मैच खत्म होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सवाल किया गया कि क्या प्रवीण आमरे को मैदान पर भेजना उनका सही निर्णय था।
इसका जवाब देते हुए Rishabh Pant ने कहा,”जाहिर तौर पर प्रवीण आमरे को मैदान पर भेजना सही नहीं था, लेकिन हमारे साथ जो हुआ वह भी सही नहीं है। उस समय गर्म महाैल था, जिस कारण यह सब हुआ। यह दोनों पक्षों की गलती थी और यह निराशाजनक है क्योंकि हमने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी अंपायरिंग देखी है। इतने करीब जाना निराशाजनक है, खासकर जब दूसरी टीम ने 200+ का स्कोर बनाया हो। मुझे लगता है कि हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे।”
गौरतलब है कि मैच में 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आर अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरुआती झटके दिए। अश्विन ने पृथ्वी शा (37) और सरफराज खान (1) पवेलियन भेजा जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने डेविड वॉर्नर (28), ऋषभ पंत (44) और ललित यादव (37) के विकेट हासिल किए।
आर अश्विन ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए। दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 22 रन के एवज में 3 विकेट लिए। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को मुकाबले में 15 रनों की हार का सामना करना पड़ा। जबकि मुकाबला जीतकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।