‘नो बाल’ विवाद पर संजू सैमसन का पलटवार, बोले- ‘गेंद फुल टाॅस थी, अंपायर अपने फैसले पर कायम थे’

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2 022) में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच टूर्नामेंट का 34 वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से पटखनी देकर अंक तालिका में शीर्ष पर कब्जा किया है।

उधर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मुकाबला जीतने के बाद कहा कि जिस गेंद को नो बॉल कहा जा रहा है दरअसल वह फुलटास थी। और अंपायर ने इसे सामान्य गेंद करार दिया है। इसके बाद अपने फैसले पर अड़े रहे।

राजस्थान रॉयल्स की टीम मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज जोश बटलर (Josh Butler) के शानदार शतक और देवदत्त पादिक्कल (Devdutt Padikkal) के शानदार अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुकाबले में 223 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही थी।

ऋषभ पंत द्वारा नाराजगी जाहिर करने पर रोकना था पड़ा मुकाबला

rishabh pant aलक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 और खेल कर आठ विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बनाए। ऐसे में उसे 15 रनों की हार झेलनी पड़ी। दिल्ली कैपिटल्स को मुकाबला जीतने के लिए मैच के अंतिम ओवर में 36 रनों की दरकार थी।

लास्ट ओवर में बल्लेबाजी कर रहे Rowman Pavel ने Obed Maikaay के ओवर की शुरुआत की 3 गेंदों को छक्कों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया था मगर तीसरी गेंद को अंपायर द्वारा नो बॉल करार नहीं दिए जाने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मैदान में मौजूद अपने बल्लेबाजों को बाहर बुलाने के लिए इशारा किया।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे नो बॉल चेक करने का इशारा करते दिखाई दिए। ऐसी स्थिति में मैच को कुछ देर के लिए ठप करना पड़ा।

पढ़िए जिस गेंद को ऋषभ पंत नो बाल बता रहे हैं उसके बारे में संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्रतिक्रिया

sanju samson p
इस पूरे प्रकरण पर अपनी राय जाहिर करते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा,‘यह छक्का था, यह फुल टॉस गेंद थी। अंपायर ने इसे सामान्य गेंद करार किया था। लेकिन बल्लेबाज इसे ‘नो-बॉल’ करने की मांग कर रहे थे, लेकिन अंपायर ने अपना फैसला स्पष्ट कर दिया था और वह इस पर अडिग रहे।’

प्लेयर ऑफ द मैच जोस बटलर ने कहा -जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म का उठा रहा हूं लुत्फ

jos vs dc

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सत्र का तीसरा शतक ठोकने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royal) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (jos Butler) ने प्लेयर ऑफ द मैच मिलने के बाद कहा,’यह सचमुच विशेष था। मैंने इसका लुत्फ उठाया। मुझे यह वानखेड़े स्टेडियम पसंद है जहां मैंने मुंबई इंडियंस के साथ पहला आईपीएल खेला था। मैं अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म का लुत्फ उठा रहा हूं और इसे जारी रखना चाहूंगा।’

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और बाबर आजम में किसका कवर ड्राइव ज्यादा बेहतर? जोस बटलर ने दिया ये जवाब