DC vs RR : अंपायर के फैसले से नाराज हुए वानखेड़े स्टेडियम में बैठे दर्शक, लगाए CHEATER-CHEATER के नारे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के सीजन- 15 में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच टूर्नामेंट का 34 वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के अंतिम ओवर में मचे बवाल से पूरी दुनिया रूबरू हुई। इस मुकाबले में हुआ कुछ ऐसा कि दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर 36 रनों की दरकार थी।

लास्ट ओवर में बल्लेबाजी कर रहे Rowman Pavel ने Obed Maikaay के ओवर की शुरुआत की 3 गेंदों को छक्कों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया था मगर तीसरी गेंद को अंपायर द्वारा नो बॉल करार नहीं दिए जाने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैदान में मौजूद अपने बल्लेबाजों को बाहर बुलाने के लिए इशारा किया।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के अंतिम ओवर में एक नो बाल को लेकर अंपायर की खूब आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में मुकाबला देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे दर्शक भी अंपायर पर गुस्सा जाहिर करते देखे गए।

आखिरी ओवर ने मैच रुकवाया, फिर हार गई दिल्ली

rishabh pant aजिस दौरान मुकाबले का आखिरी ओवर प्रगति पर था और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम बैटिंग कर रही थी उस दौरान दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अंपायर से उलझ ही नजर आए और अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाने का इशारा किया। हालांकि अब दिल्ली के कप्तान ऋषभ ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 223 रन बनाए थे।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम इस मुकाबले में हार की तरफ बढ़ रही थी और उसे अंतिम ओवर में कुल 36 रन बनाए थे तभी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पावेल ने आखरी और की पहली 3 गेंदों को सीमा रेखा के पार छक्के के लिए भेज दिया।

जिसके बाद तीसरी गेंद को नो बाल ना दिए जाने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने विवाद खड़ा कर दिया और अपनी टीम के खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाने के लिए इशारा कर दिया। इस दौरान कुछ समय के लिए मुकाबला रोक दिया गया। आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स टीम 15 रनों से मुकाबला हार गई।

अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे वानखेड़े स्टेडियम में बैठे फैंस, देखें वीडियो

जिस दौरान मुकाबले की आखिरी ओवर में बवाल मचा। उस समय स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी अपने सब्र का बांध तोड़ दिया। और फिर मुकाबले में ओबेद मैकाय के आखिरी over की तीसरी गेंद को नो बॉल ना करार दिए जाने पर अंपायर के खिलाफ नारे लगाने लगे। फैंस लगातार चीटर चीटर चिल्लाते देखे गए। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।मान लीजिए अगर अंपायर इस निर्णय को दिल्ली के पक्ष में देते तो शायद नतीजा बदल सकता था।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 34 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 222 रन लगाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 15 रनों से मुकाबला हार गई।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले खेलकर 4 हार चुकी है ऐसे में वह अंकतालिका में छठे पायदान पर है। जबकि इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- Wisden ने चुने साल के बेस्ट 5 क्रिकेटर, विराट कोहली नहीं बल्कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह