IPL 2022 के शुरूआत होने से पहले तैयारियों में जुटे Deepak Chahar, अपनी फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन की शुरुआत होने में बस चंद दिनों का ही फासला रह गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 26 मार्च को पिछले सत्र की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और उपविजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

मगर इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस यह जानकर हैरान होंगे कि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) इस मुकाबले को मिस करेंगे। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं और NCA में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। इस दौरान दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने खुद की फिटनेस को लेकर सोमवार को बड़ा अपडेट दिया है।

CSK ने साझा किया ऋतुराज और दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बातचीत का वीडियो

आपको बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस तेज गेंदबाज को 14 करोड़ की बड़ी राशि देकर खरीदा था। मगर दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के कारण वर्तमान में बेंगलूर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने दीपक चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में दीपक चाहर (Deepak Chahar) और ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। दीपक चाहर ने बातचीत के दौरान कहा कि वे बहुत जल्द सीएसके की टीम में शामिल होंगे।

दीपक चाहर बोले बहुत जल्द होंगे टीम के साथ

chahar ipl2तकरीबन 1 मिनट से कम के इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड पहले हिंदी में बात करते देखे जाते हैं मगर इसके बाद उन्हें दीपक चाहर अंग्रेजी में बात करने के लिए बोलते हैं।

इस वीडियो में ऋतुराज गायकवाड पूछते हैं कि बेंगलूर में आप कैसे हो,इसका जवाब देते हुए दीपक चाहर कहते हैं कि वह बढ़िया है और इस समय बेंगलुरु में बारिश हो रही है। दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड कहते हैं कि वे भी चाहते हैं आप जल्द यहां हो। ऋतुराज की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक चाहर कहते हैं कि उम्मीद करते हैं ऐसा ही होगा आगामी कुछ दिनों में वह टीम के साथ होंगे।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: सीएसके ने रविंद्र जडेजा को किया मालामाल, लेकिन घटा दिए अपने कप्तान के दाम, जानिए वजह?