इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders )और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में एक समय ऐसा था जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने शीर्ष क्रम के विकेट गंवाकर मुकाबले में संघर्ष कर रही थी।
इसी दौरान क्रीज पर आकर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टीम को संकट से उबारते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। ऐसा करने के साथ ही धोनी ने इस टूर्नामेंट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करा लिया।
केकेआर के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाते ही धोनी ने सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने ऐसा किया था। मगर अब उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को पछाड़ दिया है।
सचिन – द्रविड़ के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
सीएसके के लिए केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में मैदान पर उतरे चेन्नई सुपरकिंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 40 साल 262 साल की उम्र में ये अर्धशतक ठोका है। दूसरी तरफ धोनी से पहले सबसे अधिक उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर दर्ज था।
टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साल 2013 में दिल्ली के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 53 रन बनाए थे। द्रविड़ के बाद इस मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। सचिन तेंदुलकर ने 39 साल 362 दिन की उम्र में दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।
IPL के पहले मुकाबले के परिणाम पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच भिड़ंत हुई। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 131/5 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
चेन्नई सुपर किंग्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अहम भूमिका रही। धोनी (MS Dhoni) ने इस मुकाबले में नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली। बल्लेबाजी के दौरान टीम एक समय 61 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।
मगर इसके बाद क्रीज पर आए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर CSK को संकट से उबारा। हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का मुकाबला छह विकेट से हार गई।