आईपीएल साल 2022 के लिए सभी पुरानी आठ टीमों ने अपने द्वारा रिटेन की गई खिलाड़ियों के लिस्ट बीसीसीआई को 30 नवंबर को सौंप दी थी। इसी क्रम में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने भी अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जबकि भारतीय टीम के शानदार यजुवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया है।
ऐसे में भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज के युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है इसको पढ़कर कोई भी क्रिकेट फैंस भावुक हो उठेगा।
आरसीबी ने चहल का किया आभार व्यक्त
दरअसल जब कोई भी खिलाड़ी किसी टीम के साथ एक लंबा अरसा गुजारता है तो जब उस टीम का साथ छोड़ता है तो भावुक होना उसका स्वाभाविक होता है। आईपीएल 2022 के लिए सभी पुरानी टीमों ने अपनी इच्छा अनुसार अधिक से अधिक चार खिलाड़ी रि टेन कर लिए हैं और जिन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया है। वह आगामी दिनों में होने वाली मेगा नीलामी में किस्मत आजमाएंगे। आरसीबी की टीम ने युजवेंद्र चहल को भावपूर्ण विदाई देते हुए चहल का आभार व्यक्त किया है।
युजवेंद्र चहल ने फैंस और फ्रेंचाइजी का किया धन्यवाद
आपको जानकारी के लिए बता दें कि युजवेंद्र चहल जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर को रिलीज करने वाली आरसीबी ने भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और एक विदेशी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी से पहले टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है। टीम द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में चहल का नाम शामिल नहीं है। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने आरसीबी को थैंक यू बोलने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है।
View this post on Instagram
युजवेंद्र चहल ने अपनी इस पोस्ट में लिखा,“अविस्मरणीय यात्रा, इस टीम में 8 साल लंबे अद्भुत वर्षों तक रहने से मुझे अपार अनुभव मिला है, कई मील के पत्थर तक पहुंचे हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे वह परिवार दिया है, जो हर व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्रों में चाहता है. हम केवल खेल सकते हैं और अपना बेस्ट दे सकते हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम और मेरे प्यारे प्रशंसक, आपको याद करेंगे. मुझे प्यार करने और समर्थन करने के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद. दूसरी तरफ मिलते हैं।”
गौरतलब है कि आईपीएल की सभी टीमों ने अपनी डिटेल किए हुए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। सभी फ्रेंचाइजी उन्नी आगामी दिनों में होने वाली मेगा नीलामी को देखकर अपनी कार योजनाएं भी बनानी शुरू कर दी हैं। इसके उलट कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा कर सबको हैरान कर दिया है।