IPL 2022: दिल्ली के खिलाफ आज इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है लखनऊ टीम, देखें संभावित लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 45वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्तमान सत्र में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला जा चुका है। जिसे लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने नाम किया था।

केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में है और अब तक इस टीम ने कुल 9 मुकाबले खेल कर छह में जीत प्राप्त कर ली है और 3 हार के साथ अंक तालिका में नंबर 3 पर है।

अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को हराने के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) के हौसले सातवें आसमान पर हैं।

लखनऊ के लिए कप्तान के राहुल कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

kl rahulअगर बात करें लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम की तो टीम के लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अब तक इस सत्र में कुल 2 शतक जड़कर 9 मुकाबलों की 9 पारियों में 374 रन बना चुके हैं। इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 34 चौके और 15 छक्के भी निकले हैं।

दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) भी फॉर्म में लौट आए हैं और अगर इस टीम के गेंदबाजों की बात करें तो आवेश खान और मोहसिन खान भी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में मान कर चलिए की लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले बेहतर है।

ये खिलाड़ी भी दिखा रहे हैं जलवा

ravi bishnoi

लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए टूर्नामेंट में श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमीरा और वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह दोनों खिलाड़ी अब तक कई मौकों पर टीम के लिए अहम विकेट निकाल चुके हैं। दूसरी तरफ आज के मुकाबले में रवि बिश्नोई और कुणाल पांड्या जैसे शानदार खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Delhi Capitals के खिलाफ Lucknow Super Giants की संभावित प्लेइंग-11

Lucknow Super Giants

केएल राहुल (कप्तान),क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),दीपक हुड्डा,मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पंड्या,आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा,मोहसिन खान, रवि बिश्नोई और आवेश खान।

ये भी पढ़ें- राशिद खान ने बताया 3 बल्लेबाजों के नाम, जिन्हें आउट कर पूरा करना चाहते हैं अपनी ड्रीम हैट्रिक; लिस्ट में कोहली का भी नाम