इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) का आयोजन इन दिनों भारत में बड़े ही शानदार ढंग से किया जा रहा है। बात करें अगर टूर्नामेंट की सफलता की तो टूर्नामेंट में अब तक कुल 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
इस प्रतिष्ठित T20 लीग को दुनिया भर के क्रिकेट फैंस अपना प्यार देते हैं। जिसके कारण इस लीग की कॉमेंट्री कई भाषाओं में देखने को मिलती है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि वर्तमान में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के कमेंट्री पैनल में शामिल लोगों को कितनी राशि मिलती है।
IPL 2022 के टूर्नामेंट अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे कॉमेंटेटरों की पूरी लिस्ट
1-IPL कॉमेंटेटर 2022 (ग्लोबल फीड)
सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मपुमेलेलो मबांगवा, इयान बिशप, ग्रीम स्मिथ, ग्रीम स्वान, केविन पीटरसन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, डैनी मॉरिसन, मोर्ने मोर्कल, साइमन डोल, निकोलस नाइट, रोहन गावस्कर , एलन विल्किंस, डब्ल्यूवी रमन और डैरेन गंगा।
ग्लोबल फीड में शामिल दिग्गज कॉमेंटेटरों को आईपीएल के इस सीजन के लिए 2.5 लाख डॉलर से लेकर 5 लाख डॉलर की राशि दी जा रही है। अगर कॉमेंटेटरों को मिलने वाली रकम की बात अगर पैसों में करें तो इन्हें तकरीबन 1.9 करोड़ से लेकर 3.9 करोड़ों रुपए तक मिल रहे हैं।
2-IPL कॉमेंटेटर 2022 (हिंदी)
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में इरफान पठान, आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, तानिया पुरोहित, निखिल चोपड़ा जतिन सप्रू किरण मोरे सुरेन सुंदरम रवि शास्त्री और सुरेश रैना जैसे बड़े दिग्गज हिंदी कमेंटेटर को इस सीजन के लिए तकरीबन 80 हजारों डॉलर से लेकर 3.5 लाख डॉलर की राशि दी जा रही है।
अगर इस राशि को पैसों में बदला जाए तो तकरीबन 61 लाख रुपए से लेकर 2.67 करोड रुपए तक हिंदी कॉमेंटेटरों को मिल रहे हैं।
3-IPL कॉमेंटेटर 2022 (तमिल)
अभिनव मुकुंद,भावना बालकृष्णन, मुथुरमन आर, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, केवी सत्यनारायणन, आरजे बालाजी, विष्णु हरिहरन, एस बद्रीनाथ, के श्रीकांत, योमहेश विजयकुमार, आर सतीश, रसेल अर्नोल्ड।
4-IPL कॉमेंटेटर 2022 (तेलुगू)
एम आनंद श्री कृष्ण, विंध्य विशाखा एम, एमएसके प्रसाद कौशिक एनसी, आर श्रीधर, वेणुगोपाल राव आशीष रेड्डी टी सुमन और कल्याण कोलारापु।
5-IPL कॉमेंटेटर 2022 (कन्नड़)
वेंकटेश प्रसाद,वेदा कृष्णमूर्ति,मधु मेलानकोडी, रीना डिसूजा, किरण श्रीनिवास, सुमेश गोनी, श्रीनिवास मूर्ति पी, विजय भारद्वाज, भरत चिपली, अखिल बालचंद्र और पवन देशपांडे।
6-IPL कॉमेंटेटर 2022 (बांग्ला)
आरआर वरुण कौशिक, संजीव मुखर्जी, जायदीप मुखर्जी, सरदिंदु मुखर्जी और सौरशीस लाहिरी।
7-IPL कॉमेंटेटर 2022 (मराठी)
प्रसन्ना संत, कुणाल दाते, अमोल मजूमदार, विनोद कांबली, चैतन्य संत, संदीप पाटिल और स्नेहल प्रधान।
8-IPL कॉमेंटेटर 2022 (मलयालम)
सियास मोहम्मद, टीनू योहन्न, सीएम दीपको, विष्णु हरिहरन और राय फी गोमेज।
9-IPL कॉमेंटेटर 2022 (गुजराती)
मनन देसाई, ध्वनीत ठाकुर, करण मेहता, नयन मोंगिया, मनप्रीत जुनेजा और आकाश त्रिवेदी।
10-चयनित डगआउट कॉमेंटेटर की लिस्ट में यह दिग्गज है शामिल
आईपीएल के लेक्ट डगआउट में नैरोली मीडोज, आनंद त्यागी और स्कॉट स्टायरिस एवं ग्रीम स्वान शामिल हैं।इन दिग्गजों को साल 2022 के सत्र के लिए 5लाख से $7 लाख रुपए तक यानी कि अगर रुपयों की बात करें तो 3.8 करोड़ों रुपए से लेकर 5.34 करोड़ों रुपए तक मिलेंगे।