IPL 2022: मुंबई की राजस्थान पर जीत के बाद बदला Point Table के सारे समीकरण, जानें टॉप-4 की टीम

IPL 2022 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों शिकस्त खाने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को बड़ा नुकसान हो गया है। मुकाबला हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर ही है।

ये टीम अब तक कुल 9 मुकाबले खेल कर छह जीत के साथ 12 अंक अर्जित किए हैं और राजस्थान रॉयल्स को अब तक कुल 3 मुकाबलों में हार का भी मुंह देखना पड़ा है।

दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार प्रतिभाग कर रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने अब तक के सफर में सबसे अव्वल दर्जे का प्रदर्शन किया है। ऐसे में Gujarat Titans की टीम अंक तालिका में टॉप पर है और टीम के सबसे अधिक अंक भी हैं।

ऐसा है अंक तालिका का हाल

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम टूर्नामेंट में अब तक कुल 9 मुकाबले खेल कर 8 जीत के साथ 16 अंक अर्जित कर चुकी है और शीर्ष पर कायम है। जबकि नंबर दो पर अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिसने अब तक टूर्नामेंट में 9 मुकाबले खेल कर 6 जीते हैं और 3 हारे हैं ऐसे में इस टीम के कुल 12 अंक हैं।

hardik cap

जबकि अंक तालिका में नंबर तीन पर केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम है इस टीम ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेल कर 6 जीत और तीन हार के साथ कुल 12 अंक अर्जित किए हैं। दूसरी तरफ अंक तालिका में नंबर चार पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। इस टीम ने अब तक कुल 8 मुकाबलों में 5 जीत और तीन हार के साथ 10 अंक प्राप्त किए हैं और वर्तमान में यह टीम चौथे पायदान पर है।

अगर बात करें नंबर पांच पर मौजूद टीम की तो अंक तालिका में नंबर पांच पर फाफ डू प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर है बेंगलुरु की टीम अब तक 10 मुकाबले खेल कर पांच जीत और पांच हार के साथ 10 अंक प्राप्त करके पांचवें पायदान पर है। बेंगलुरु की टीम को शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से बड़ी शिकस्त मिली है। और यह उसकी इस टूर्नामेंट में लगातार उसकी तीसरी हार है।

नंबर 6,7, 8,9 और 10 पर मौजूद है यह टीमें

dc win pbks

अंक तालिका में नंबर 6 पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 8 मुकाबले खेलकर 4 में जीत और 4 में हार का मुंह देख चुकी है ऐसे में दिल्ली की टीम के कुल 8 मैचों में 8 अंक हैं। जबकि नंबर 7 पर पंजाब किंग्स की टीम है कि पंजाब की टीम अब तक कुल 9 मुकाबले खेलकर चार जीत और पांच हार के साथ 8 अंक अर्जित कर चुकी।

बात करें अगर नंबर आठ पर मौजूद टीम की तो नंबर आठ पर केकेआर की टीम है केकेआर की टीम अब तक सिर्फ तीन मुकाबले ही जीत चुकी है और उसे छह मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है।

अब तक कुल 9 मैच खेलने वाली कोलकाता की टीम के सिर्फ 6 अंक ही है। नंबर 9 पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। CSK की टीम आठ मुकाबलों में छह हार और दो जीत के साथ सिर्फ चार अंक प्राप्त कर सकी है।

दूसरी तरफ अंतिम पायदान पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम है इस टीम ने अब तक 9 मुकाबलों में 8 हार और एक जीत के साथ सिर्फ 2 अंक ही प्राप्त किए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पराजित करके टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस में जगह पाने के लिए तरसा था 8.25 करोड़ का खिलाड़ी, आते ही 9 गेंदों में दिलाई टीम को जीत