IPL 2022: गुजरात लायंस ने जीता टॉस, लखनऊ सुपरजायंट्स करेगी पहले बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IPL 2022, GL vs LSG:  IPL के चौथे मुकाबले से डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।ऐसे में अब लखनऊ सुपरजायंट्स पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या से टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी। दूसरी तरफ केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पहले मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत शानदार अंदाज में करना चाहेगी।

एक साथ दोनों नई टीमें (GL vs LSG) कर रहीं हैं अपना IPL डेब्यू

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चौथे मुकाबले से 2 नई टीमें इस मुकाबले से डेब्यू करने जा रही हैं। RPSG Group की मालिकाना हक वाली Lucknow Super Giants की आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है। इस टीम की कमान भारत के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है।

LSG vs GT

तो दूसरी तरफ CVC Capitals के स्वामित्व वाली Gujrat Titans की टीम LSG के खिलाफ मुकाबला खेल कर अपना डेब्यू करेगी। इस टीम की कमान भारत के अंदर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे हैं। अब मुकाबले में देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिरकार 2 नई टीमों में से कौन सी टीम जीत हासिल करने में सफल रहती है।

Lucknow super Giants vs Gujarat Titans (GL vs LSG) मैच की पिच रिपोर्ट

Lucknow Supergiants

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत हो चुकी है ऐसे में सोमवार यानी कि 28 मार्च को अब मुंबई के वानखेड़े मैदान में दो नई टीमें आमने-सामने होंगी।

एक तरफ जहां लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) राहुल के नेतृत्व में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलेगी तो दूसरी तरफ गुजरात की टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।

ऐसे में अगर वानखेड़े के स्टेडियम की इस पर बात करें तो यहां पर अधिकतर मैचों में 180 से अधिक का स्कोर बनता है। वानखेड़े की पिच एक तरफ जहां एक तरफ तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाती है तो स्पिनर्स के लिए भी अब तक अनुकूल रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी निश्चित तौर पर उस टीम को लाभ होगा।

LSG vs GT मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम

images 59 7

लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और गुजरात टाइटंस(GT) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से टूर्नामेंट का चौथा मैच खेला जाना है।

Weather डाॅट काम के अनुसार सोमवार, 28 मार्च को दिन के समय मुंबई (Mumbai) का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि रात के दौरान तापमान कम होगा। ऐसे में मुकाबले के दौरान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान के रहने की उम्मीद है। मुकाबले के दौरान आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा अगर बात बारिश की जाए तो मैच के दौरान बारिश होने की उम्मीद 4% ही है। जबकि 64% आर्द्रता रहेगी।

दोनों टीमों (GL vs LSG) की प्लेइंग इलेवन पर डालें एक नजर

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुष्मंता चामीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खानॉ

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण एरोन, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: गुजरात लायंस ने जीता टॉस, लखनऊ सुपरजायंट्स करेगी पहले बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11