IPL 2022 : हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में ही पलट दी थी बाजी, राजस्थान राॅयल्स के सूरमा ही बने हार के कारण

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का समापन हो चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराकर अपने नाम किया है।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सिर्फ एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर देखे जा रहे थे, सीजन खत्म होते-होते इस खिलाड़ी को एक बढ़िया कप्तान और जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि गुजरात टाइटंस की टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बड़ी भूमिका है। गुजरात टाइटंस के खिताब जीते ही आईपीएल को सातवां चैंपियन मिल गया है। इससे पहले कुल मिलाकर छह टीमों ने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

हार्दिक पांड्या ने पलट दी बाज़ी

images 6 10

गुजरात टाइटंस के कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के शीर्ष क्रम को पूरी तरह झकझोर कर मुकाबला गुजरात टाइटंस के पक्ष में ला दिया था।

फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जोस बटलर (39), संजू सैमसन (14) और Shimron Hetmayer (11) के विकेट चटका कर राजस्थान राजेश को बैकफुट पर धकेल दिया था। इन शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों के नाकाम होने के चलते राजस्थान रॉयल्स को फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों कड़ी हार का सामना करना पड़ा।

हार्दिक पांड्या ने की किफायती गेंदबाजी

Hardik Pandya

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। हार्दिक पांड्या का आईपीएल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

उन्होंने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बड़े खिलाड़ियों को सस्ते में डगआउट भेज कर अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राजस्थान रॉयल्स ने झोंकी ताकत लेकिन नहीं मिल सकी कामयाबी

2 104

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। किसी भी टीम के लिए इस लक्ष्य को बचा पाना नामुमकिन सा लग रहा था। लेकिन फिर भी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मुकाबले में जान झोंक दी।

राजस्थान के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस के दो महत्वपूर्ण विकेट 23 रन पर गिरा दिए थे। लेकिन गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आते हुए सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल के साथ 53 गेंदों पर 63 रनों की पार्टनरशिप करके गुजरात को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। शुभमन गिल ने एक छोर पर टिककर खेलते हुए 43 गेंदों का सामना कर के नाबाद 45 रन की बेहतरीन पारी खेली।

hardiki pandya throw

जबकि डेथ ओवरों में शुभ्मन गिल को डेविड मिलर का बढ़िया साथ मिला। डेविड मिलर ने 19 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया। शुभ्मन गिल और डेविड मिलर के बीच 29 बॉल पर 47 रनों की बेजोड़ पार्टनरशिप हुई। ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम ने 11 गेंद पहले ही 3 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले 5 सीजन से एक दिलचस्प वाकया देखने को मिलता रहा है। आपको बताते चलें कि साल 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग ने पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया था। फिर साल 2018 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।

2019 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी और इसके बाद साल 2020 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम चैंपियन बनी। फिर साल 2021 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। और अब साल 2022 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम ने बाद में बैटिंग करते हुए आईपीएल का खिताब जीता है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Prize Money : चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बारिश; हारने वाली टीम भी होगी मालामाल; जानें क्या है प्राइज मनी?