IPL 2022 : हार्दिक पांड्या वाली गलती को दोहरा बैठे राहुल तेवतिया, 2 गेंदों में पलट गया मैच; हार गई गुजरात टाइटंस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में लगातार आठ मुकाबले हारने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम एक बार जीत की राह पर लौट पड़ी है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम ने लगातार दो मैच जीत लिए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को बेहद नजदीकी अंतर से मात दी है। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस की गिरफ्त में 18 वें और तक था मगर उसे पारी की लास्ट गेंद पर हार का स्वाद चखना पड़ा। गुजरात को हराने का पूरा उन 2 गेंदों को दिया जाना चाहिए जिनकी वजह से पूरी मैच का रुख बदल गया।

हार ने बढ़ाया प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार

gt hआपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma ने पारी का आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी डेनियल सैम (Daniel Sans) को सौंपी थी और उन्होंने कप्तान के भरोसे को कायम रखते हुए टीम को जीत दिला दी।

दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की इस मुकाबले की हार ने उसके प्लेआफ में पहुंचने के इंतजार को और बढ़ा दिया है। अगर मुंबई को कल के मुकाबले में गुजरात हरा देती तो वह प्ले ऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेती हैं।

हार्दिक पांड्या का रन आउट होना रहा मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट

hardik runn out

मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम पारी के 17 वें ओवर तक अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही थी। मगर टीम के कप्तान ने रिले मेरेडिथ (Relay Meridith) को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाने का निर्णय लिया। उधर, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और राहुल तेवतिया अपनी टीम को जीत की राह पर ले जाने के लिए तैयार थे।

18 वें ओवर की चौथी गेंद पर डेविड मिलर ने कट किया और हार्दिक पांड्या के बुलाने पर 1 रन लेने के लिए निकल पड़े। उसी दौरान विकेटकीपर इशान किशन ने गेंद को कलेक्ट करते हुए हार्दिक पांड्या को रन आउट कर दिया। ऐसे में हार्दिक पांड्या का रन आउट टीम पर भारी पड़ा।

तेवतिया भी कर बैठे हार्दिक वाली गलती

TEWATIYA T

आपको बताते चलें कि जैसे हार्दिक पांड्या रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे वैसे ही राहुल तेवतिया (Rahul tevtiya) ने पारी के लास्ट ओवर में अपना विकेट गंवाया। जब अंतिम ओवर में गुजरात की टीम को सिर्फ 9 रन बनाने थे। उस दौरान राहुल तेवतिया और डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद थे।

ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम आराम से मुकाबला जीत जाएगी। अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया ने बॉल को पुल करते हुए मिड विकेट की दिशा में खेल दिया। इसके बाद उन्होंने 1 रन तेजी के साथ बैठकर पूरा किया मगर दूसरा रन लेने के चक्कर में वे अपना विकेट गंवा बैठे। तिलक वर्मा ने शानदार थ्रो फेंका और इशान किशन ने गेंद को कलेक्ट करते हुए स्टंप्स पर दे मारी। और राहुल तेवतिया को पवेलियन लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। हार्दिक पांड्या ने मैच हारने के बाद रन आउट को लेकर अपनी प्रक्रिया भी दी थी।

ये भी पढ़ें- जानिए आखिरी 6 गेंद का रोमांच, जिसमें डेनियल सैम्स ने छीना गुजरात टाइटन्स के जबड़े से जीत