IPL में हरफनमौला प्रदर्शन कर रहे हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर दी प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का नेतृत्व कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा दौर में गेंद और बल्ले से कमाल कर रहे हैं।

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) के खिलाफ अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में अब उनका कहना है कि वर्तमान में वे इंडियन प्रीमियर लीग पर ही ध्यान दे रहे हैं। भारतीय टीम में वापसी को लेकर अभी उन्होंने फोकस नहीं किया है।

राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर कही ये बात

hardik pandya press 1

आपको बताते चलें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना आखिरी मुकाबला आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर नामीबिया (Namibia) के खिलाफ खेला था। इसके बाद वे अपनी पीठ की चोट के चलते टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो गए थे।

उन्होंने केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा,“ मुझे नहीं लगता कि यह मेरी (भारत) वापसी है और दूसरी बात यह है कि मैं अपनी वापसी पर ध्यान नहीं देता। मैं उस मैच; पर ध्यान केंद्रित करता हूं, जो मैं खेलता हूं। फिलहाल मैं आईपीएल खेल रहा हूं और आईपीएल पर ध्यान दूंगा, फिर देखेंगे कि भविष्य कहां ले जाता है। यह अब मेरे हाथ में कभी नहीं है। मैं उस टीम पर ध्यान केंद्रित करता हूं, जिसमें मैं खेल रहा हूं। हम अच्छा कर रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं।”

गुजरात टाइटंस की कप्तानी का उठा रहे हैं आनंद

Hardik Pandya

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी बातचीत में आगे कहा,“कप्तानी निश्चित रूप से मदद करती है। मैं एक ऐसा क्रिकेटर हूं जो जिम्मेदारी लेना पसंद करता है। मुझे खेल की थोड़ी समझ है।आप सफल हैं क्योंकि आपको खेल की समझ है। इतने सारे मैच खेलने के बाद मैं अपने अनुभव का उपयोग करने में सक्षम हूं। अब तक सब ठीक है।”

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम इस सत्र में अब तक कुल 7 मुकाबले खेल कर छह में जीत हासिल कर चुकी है। ऐसे में वह 12 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या वर्तमान सत्र में ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में छह मुकाबले खेलकर 295 रनों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Wisden ने चुने साल के बेस्ट 5 क्रिकेटर, विराट कोहली नहीं बल्कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह