IPL 2022: David Warner को कोई भी IPL टीम क्यों नहीं बनाएगी कप्तान? आकाश चोपड़ा ने बताई वजह

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी David Warner को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

David Warner आईपीएल में सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। उनकी कप्तानी में साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहली बार ट्रॉफी जीती थी। मगर साल 2021 का आईपीएल सीजन इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए अच्छा नहीं गया। इसके बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने रिलीज भी कर दिया है।

आईपीएल के अगले सत्र के लिए तैयारियां जोरों पर है इसी क्रम में आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन फरवरी माह की 12 और 13 तारीख को आयोजित किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज पर भी तगड़ी बोली लग सकती है। लेकिन David Warner के बारे में क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा डेविड वॉर्नर (David Warner) पर टीमें दांव खेलने के लिए तैयार हैं। मगर उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी मिलना मुश्किल है।

David Warner खिलाड़ी के तौर पर आएंगे

devid final baiting

क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा,” आरसीबी David Warner को ले सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें कप्तान नहीं बनाएगी। वॉर्नर किसी भी टीम के कप्तान नहीं बनेंगे। भले ही हम पंजाब को छोड़ दें, फिर भी दो टीमें कप्तान की तलाश कर रही हैं।

वह किसी न किसी टीम में जरूर जाएंगे। वह महंगे भी जाएंगे लेकिन कोई भी टीम उन्हें कप्तान नहीं बनाएगी, ऐसा मेरा मानना है क्योंकि आईपीएल एक छोटा परिवार है, सभी को अंदाजा है कि पिछले साल क्या हुआ था, कारण और समस्याएं क्या थीं।”

RCB के पाले में जा सकते हैं David Warner

RCB1

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘वह निश्चित रूप से किसी न किसी टीम में होंगे। वह आरसीबी में जा सकते हैं। यह एक बुरा विकल्प नहीं है कि विराट कोहली एक तरफ और डेविड वॉर्नर दूसरी तरफ, बाएं हाथ और दाएं हाथ, और दोनों विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उसके बाद, ग्लेन मैक्सवेल को आना होगा। यह पहले से ही एक अच्छी बल्लेबाजी है लेकिन कप्तान, मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।’

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग, विराट कोहली से मात्र एक पायदान पीछे Rohit Sharma, जानें ताज़ा अपडेट