रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने साल 2022 के आईपीएल सीजन के लिए अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। 12 मार्च को आरसीबी ने आधिकारिक तौर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) को अपना नया कप्तान बनाया है।
आपको बताते चलें कि उन्हें यह जिम्मेदारी विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद मिली है। उसे पहले विराट कोहली ने तकरीबन 8 साल तक आरसीबी की कमान संभाली थी और आईपीएल का पिछला सीजन समाप्त होने के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा देने का एलान किया था।
आरसीबी का नया कप्तान बनाए जाने के बाद फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने साल 2022 के आईपीएल के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया है कि वह कैसे आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की मदद से टीम को आगे ले जाएंगे।
RCB को अभी भी है कोहली की ऊर्जा की जरूरत
पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) की टीम का हिस्सा रहे फाफ डु प्लेसिस ने कहा विराट कोहली अब आरसीबी के कप्तान नहीं है मगर इस टीम को अभी उनकी बहुत जरूरत है।
फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा,”उनके कप्तान नहीं होने के बावजूद व ऊर्जा जो लेकर आते हैं, व्हाट इज के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हम इसका सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करने का प्रयास करेंगे।”
भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक ले जाने में है विराट कोहली का है अहम योगदान
आपको बताते चलें जिस दौरान टीम इंडिया की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में थी उसी वक्त फाफ डू प्लेसिस (faf du plessis) दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई कर रहे थे। इस दरमियान दोनों टीमें आपस में मुकाबला भी खेलती हुई नजर आई थी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और अब आरसीबी के नए कप्तान बनाए गए फाफ डु प्लेसिस ने कोहली के बारे में बातचीत करते हुए कहा,”क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में उनका प्रदर्शन संभवत सबसे शानदार है इसलिए उन्होंने अपने बल्ले से ही नहीं बल्कि कप्तान के साथ भी जो किया है उसके लिए बेहद सम्मान है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया है।”
गौरतलब है कि पिछले सीजन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आरसीबी के खेमे में शामिल थे। मगर उन्होंने अब क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है।
डिविलियर्स को लेकर बात करते हुए डुप्लेसिस ने कहा ,”उनकी जगह देना बेहद मुश्किल है। दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है। जो एबी की जगह लेने का प्रयास करें उनका दर्जा काफी बड़ा है। मेरे पास कुछ बड़े खिलाड़ी हैं। लेकिन वह कभी एबी डिविलियर्स की उपलब्धि की बराबरी नहीं कर सकते हैं।”