IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में इन 4 विकेटकीपरों के ऊपर होगी धनवर्षा, खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी की होगी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की शुरुआत मार्च के लास्ट या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकती है। मगर इससे पहले फरवरी माह में 12 और 13 तारीख को साल 2022 के आईपीएल के लिए बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होना है।

फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले कुल 33 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने रिटेन और ड्राफ्ट के जरिए अपने साथ जोड़ा है मगर अब मेगा ऑक्शन में बचे खिलाड़ियों को टीम में अपने साथ जोड़ेंगे। ऐसे ही में मेगा ऑक्शन से पहले उन चार खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं जिन पर आईपीएल की टीमें धन वर्षा कर सकती हैं।

अगर आईपीएल की कुछ टीमों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के पास ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स के पास एमएस धोनी और राजस्थान रॉयल्स के पास संजू सैमसन दमदार खिलाड़ी विकेटकीपिंग के लिए पहले से ही मौजूद हैं। इन टीमों के अलावा आईपीएल की बाकी बची टीमों की नजरें मेगा ऑक्शन के जरिए बेहतरीन विकेटकीपरों की तलाश करने पर रहेगी। ऐसे में विकेटकीपर ऊपर इस बार फ्रेंचाइजी पानी की तरह पैसा बहा सकती हैं। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक का नाम सबसे पहले आता है।

1.क्विंटन डी कॉक पर होगी नजर

de kock2दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज Quinton de Kock बैटिंग के अलावा जबरदस्त विकेटकीपिंग हुई करते हैं। इस खिलाड़ी ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। ऐसे में यह खिलाड़ी अब सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस कर रहा है।

आईपीएल में क्विंटन डिकॉक मुंबई के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम ऑक्शन के जरिए क्विंटन डी कॉक को फिर से अपने साथ जोड़ने की जद्दोजहद में रहेगी, वहीं क्विंटन डी कॉक को अपने खेमे में करने के लिए बड़ी राशि खर्च कर सकती हैं। Quinton de Kock ने 77 आईपीएल मैच खेलकर 130 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2256 रन बनाए हैं।

2. ईशान किशन को अपने साथ जोड़ने के लिए टीमें लगाएंगी ऊंची बोली

ISHAN KJEEPING

Ishan Kishan विकेटकीपर के अलावा तूफानी बल्लेबाज भी हैं। इशान किशन (Ishan Kishan) के ऊपर अबकी बात के मेगा ऑक्शन में तगड़ी बोली लग सकती है। इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें मेगा ऑक्शन में आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी ।

इनके अलावा अन्य टीमें भी इस विस्फोटक बल्लेबाज को खरीदने के लिए जमकर पैसा खर्च कर सकती हैं। इशान किशन ने अब तक आईपीएल में 61 मैच खेलकर 136 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1452 रन बनाए हैं।

3. बेयरस्टो पर होगी पैसों की बरसात

BAIRESTOW

इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज Bairstow आईपीएल के लिए चुनिंदा विकेटकीपरों तीसरे नंबर पर आते हैं। यह अंग्रेज खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुका है। साल 2022 के सीजन के लिए यह खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में होगा। मेगा ऑक्शन के जरिए आईपीएल की अधिकतर टीमों की निगाह इस खिलाड़ी पर रहेगी।

ये खिलाड़ी अपने दम पर टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखता है। ऐसे में इस खिलाड़ी पर पैसों की बरसात हो सकती है। इन्होंने 28 मैच खेलकर 142 की स्ट्राइक रेट से अधिक की औसत से 1038 रन बनाए हैं।

4. के एस भरत की भी हो सकती है चांदी

KS BHARAT KEEPING

साल 2022 के आईपीएल सीजन के लिए मेगा नीलामी में विभिन्न फ्रेंचाइजी इस दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज पर नजरे बनाएं हुए हैं। KS Bharat शीर्ष क्रम से लेकर मध्यक्रम तक किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। आईपीएल के बीते सीजन में यह खिलाड़ी आरसीबी का हिस्सा था इन्होंने 7 इनिंग खेलकर 191 रन बनाए थे।

ऐसा भी हो सकता है की रायल चैलेंजर बेंगलुरु में नीलामी के जरिए इन्हे अपने साथ जोड़ ले मगर मेगा ऑक्शन में कई अन्य टीमें भी के एस भरत को बड़ी राशि देकर अपने टीम में शामिल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग, विराट कोहली से मात्र एक पायदान पीछे Rohit Sharma, जानें ताज़ा अपडेट