IPL 2022 का शेड्यूल जारी, 26 मार्च को चेन्नई- कोलकाता में होगा पहला मुकाबला; यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL Schedule 2022: बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले जाने। आईपीएल के इस सीजन में कुल 70 मुकाबले और 4 प्ले ऑफ मैच होंगे। इस बार का आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट 65 दिनों तक चलेगा।

साल 2022 के आईपीएल (IPL Schedule 2022) का पहला मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। इस पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) आमने -सामने होंगी।

इसके अगले दिन 27 मार्च को टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर (Double header) होगा। मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी जबकि दूसरे मुकाबले में डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (Royals challengers Bangalore) के सामने पंजाब किंग्स (Punjab kings) की टीम होगी।

दूसरी तरफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन यानी कि एमसीए (MCA) में पहला मुकाबला 29 मार्च को खेला जाना है। इस दिन राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद की टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में जोर आजमाइश करने उतरेंगी।

इन Stadium में खेले जाएंगे लीग चरण के सभी मैच (IPL Schedule 2022)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। जबकि ब्रेबोर्न और पुणे के मैदान में 15-15 मुकाबले होंगे। इस सीजन में टोटल 12 डबल हेडर (Double header) होंगे। जिस दिन 2 मुकाबले होंगे उस दिन पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा

IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 का अंतिम लीग मैच Punjab kings और सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers Hyderabad) के बीच 22 मई को खेला जाएगा। ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले का कार्यक्रम हालांकि अभी नहीं जारी किया गया है, मगर फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ 1 भारतीय खिलाड़ी