IPL 2022: जोस बटलर ने भरी हुंकार, 13 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने उतरेंगी राजस्थान राॅयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने बुधवार को बड़ी बात बोल दी है।

जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि उनकी टीम शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने के लिए बीते 13 वर्षों के लंबे अंतराल को खत्म करने में सफलता हासिल करेगी।

साल 2008 के आईपीएल में शेन वार्न (Shane Warne) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने इस टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया था। लेकिन उसके बाद से अब तक खेले गए कई सीजन में इस टीम के हाथ खिताबी सफलता नहीं लग सकी है। राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी साल 2022 के टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में कप्तान संजू सैमसन के अलावा जोस बटलर (Jos Buttler) और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया था।

टीम को खिताब जिताना चाहते हैं जोस बटलर (Jos Buttler)

batler..1अब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा है कि वह पूरी तरह से टीम को ट्रॉफी दिलाने के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं।

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा,“आप जिस टीम को जानते हैं, उसके साथ नए सत्र की शुरुआत करना, नई टीम गठित करना वास्तव में रोमांचक है। हमारा लक्ष्य आईपीएल जीतना है और मैं उस में योगदान देने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”

इस बार का आईपीएल होगा रोमांचक

jos buttler fifty 1542102260
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आगे कहा,”हमारी टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। (रविचंद्रन) अश्विन और (युजवेंद्र) चहल दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। हमारे पास बहुत अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है। मुझे लगता है कि यह वास्तव में रोमांचक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हमारे पास बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और आलराउंडरों के भी अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे लिये यह वास्तव में रोमांचक आईपीएल होने जा रहा है।”

इस बात से बहुत खुश हैं जोश बटलर

2 125

अंग्रेज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने टीम में बरकरार रखने का फैसला किया था तो वह काफी खुश थे। उन्होंने कहा,“फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को ही रख सकती है। इसलिए रिटर्न किए जाने पर बहुत अच्छा लगा। मैंने हमेशा इस टीम के लिए खेलने का लुफ्त उठाया है और इससे कुछ मेरी अच्छी यादें जुड़ी हैं।”

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में पिछले सत्र के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और उपविजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) आमने सामने होंगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : संजू सैमसन की चूक से गंवाए 4 रन, फिर कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसे जताई अपनी नाराजगी; देखें Video