वीडियो: एविन लुईस का वो शानदार कैच, जो बना मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट, केकेआर के जबड़े से छीनी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 66 वां मुकाबला मुंबई स्थित डी वाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने केकेआर को 2 रनों से नजदीकी मात दी।

केकेआर को हराने के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 210 रन टांगने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की जीत में रोड़ा बने रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कुछ देर के लिए मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में मोड़ दिया था। लेकिन उनके अंतिम ओवर में विकेट गंवाने के साथ ही केकेआर की उम्मीदें खत्म हो गई थी। केकेआर की टीम 210 रनों के जवाब में 208 रन बनाकर की थी।

अंतिम ओवर में एविन लुईस के कैच ने लखनऊ की तरफ मोड़ा मुकाबले का रूख

lsg two

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे। जबकि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अंतिम ओवर फेंकने का जिम्मा मार्कस स्टोइनिस को दिया था। स्टोइनिस की पहली गेंद पर चौका बटोरने के बाद रिंकू सिंह ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए थे।

रिंकू सिंह के इस विस्फोटक खेल ने मुकाबले में रोमांच ला दिया था।आखिरी ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर 16 रन बनाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को अगली 3 गेंदों पर 5 रन बनाने थे। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने भागकर 2 रन पूरे किए।

ऐसे में अब यहां से कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 गेंदों पर 3 रन की दरकार थी। यहां से ऐसा लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स आराम से मुकाबला जीत लेगी। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। स्टोइनिस के ओवर की पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाने के चक्कर गेंद को हवा में खेल बैठे।

बैकवर्ड प्वाइंट के क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे एविन लुईस ने फुर्ती दिखाते हुए उल्टे हाथ से गेंद को लपक लिया। जिसके बाद हर कोई हैरानी भरे लहज़े से लुईस की तारीफ कर रहा था। और एविन लुईस द्वारा लपका गया यही मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

केकेआर के बल्लेबाजों को आखिरी गेंद पर बनाने से 3 रन

stonis win

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का अंतिम ओवर फेंक रहे लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस की अंतिम गेंद पर कोलकाता को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे।

इस गेंद पर 4 रन आते तो कोलकाता आसानी से मुकाबला जीत जाती मगर 2 रन बनते तो सुपर ओवर खेला जाता। हालांकि स्टोइनिस की इस गेंद पर उमेश यादव चकमा खा कर बोल्ड हो गए और लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 2 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB के बीच में बने कुल 18 रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली