इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की शुरुआत हुए लगभग एक महीना होने वाला है। और अब तक कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
इस कड़ी में अगर बात करें सबसे अधिक चौके और छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की बारे में तो सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में जोस बटलर (Jos Buttler) छह मैचों में 32 चौकों के साथ टॉप पर हैं। जबकि सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में भी जोस बटलर (Jos Buttler) का नाम शीर्ष पर आता है वे अब तक छह मुकाबले खेलकर 18 छक्के लगा चुके हैं।
सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहां पर देखें
इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें सीजन में सीजन में सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (Jos Buttler) टॉप पर हैं। जोस बटलर (Jos Buttler) अब तक कुल 6 मुकाबले खेलकर 375 रन बनाते हुए 32 चौके लगा चुके।
इसमें से उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक 11 चौके लगाए थे। इस मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं उन्होंने अब तक 5 मुकाबले खेलकर 228 रन बनाने के साथ 26 चौके लगा चुके हैं। हार्दिक एक पारी में सबसे अधिक 8 चौके लगा चुके हैं। सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में नंबर 3 पर नाम आता है लखनऊ सुपरजाइंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) का क्विंटन डिकॉक अब तक सात मुकाबले खेल कर कुल 215 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने कुल 25 चौके लगाए हैं और एक पारी में उन्होंने सबसे अधिक 9 चौके लगाए हैं। नंबर चार पर नाम आता है कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का श्रेयस अय्यर ने अब तक सात मुकाबले खेलकर 236 रन बनाने के साथ 25 चौके भी जड़ चुके हैं।
उन्होंने एक पारी में सबसे अधिक 7 चौके लगाए हैं और इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du plessis) का है। उन्होंने सात मुकाबले खेलकर 250 रन बनाने के साथ 23 चौके भी लगाए हैं। प्लेसिस एक मैच में सबसे अधिक 11 चौके भी लगा।
इस सत्र में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ी
सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) छह मैचों में 18 छक्के लगाकर टॉप पर हैं। उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक 6 छक्के लगाए हैं। इस मामले दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के सिमरन हिटमायर (Simran hitMayar) का नाम आता है उन्होंने छह मुकाबले खेल कर कुल 17 छक्के लगाए हैं।इस दौरान उन्होंने एक पारी में सबसे अधिक छह छक्के भी लगाए हैं।
सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स की आंद्रे रसेल (Aandre rassel) नंबर 3 पर मौजूद है उन्होंने सात मुकाबले खेल कर कुल 16 छक्के जड़े हैं और इसमें से एक पारी में उन्होंने सबसे अधिक 8 छक्के लगाए हैं। नंबर चार पर लियाम लिविंगस्टोन (Liam leaving stone ) जो कि मौजूदा सत्र में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे उन्होंने छह मुकाबले खेल कर अब तक 16 छक्के लगाए हैं।
जिसमें से उन्होंने 5 छक्के एक ही पारी में लगाए। और अंत में इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) का नाम आता है दिनेश कार्तिक ने 7 मुकाबले खेल कर कुल 15 छक्के उड़ाए हैं। इसमें से उन्होंने एक पारी के दौरान 5 छक्के लगाए थे।