इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए बेहतरीन पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा।
इस बल्लेबाज ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 131 के स्ट्राइक रेट से चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली।
पारी के अंतिम ओवर में इस बल्लेबाज ने शॉट चक्कर मारने के वरुण एरोन (Varun Aaron) की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के विरुद्ध धमाकेदार पारी खेलने वाले आयुष बदोनी डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलते हैं। ये युवा खिलाड़ी अंडर-19 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 185 रनों की शानदार पारी भी खेल चुका है।
क्रीज पर आने के दौरान संकट में थी LSG
आपको बता दें कि इस मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी का मौका मिलने पर क्रीज पर उतरे आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने टीम के लिए शानदार पारी खेली, लेकिन जब यह खिलाड़ी क्रीज पर आया तो लखनऊ की टीम 29 रनों पर 4 विकेट गवां चुकी थी।
यहां से इस खिलाड़ी ने लखनऊ के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 156 रनों तक पहुंचा कर ये खिलाड़ी पैवेलियन लौटा। आयुष बडोनी के आउट होने के समय लखनऊ की टीम सम्मानजनक स्कोर बना चुकी थी।
ब्रेक के दौरान Ayush Badoni ने दी अपनी पारी को लेकर प्रतिक्रिया
Ayush Badoni ने इनिंग ब्रेक के दौरान कहा,“मैं स्कोरकार्ड को देख भी नहीं रहा था।” “मुझे थोड़ी देर से एहसास हुआ कि मैं अर्धशतक तक पहुँच गया हूँ। मैं बहुत घबराया हुआ था, कल रात सो नहीं सका। लेकिन जब मैंने अपनी पहली बाउंड्री लगाई, तो मुझे लगा कि मैं यहाँ हूँ।”
गौरतलब है इस युवा बल्लेबाज को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 लाख रुपए की रकम देकर मेगा ऑक्शन में खरीदा था। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाला यह बल्लेबाज साल 2018 में पहली बार चर्चा में तब आया था जब उन्होंने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 टीम इंडिया के लिए महज 28 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली थी।