इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-15 ने अब तक के सफर में कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं और बड़े ही रोमांचक दौर से टूर्नामेंट आगे की तरफ बढ़ रहा है। इस सत्र में हर दिन आईपीएल फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।
बीते दिन यानी कि सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले गए मुकाबले में भी फैंस को पैसा वसूल रोमांच देखने को मिला। मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने स्कोरबोर्ड पर कुल 217 रन लगाए थे। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम भी 200 रनों के आंकड़े को पार करते हुए 210 रनों तक पहुंच गई थी हालांकि उसे 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं आज 31 वें मुकाबले में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स के बीच शाम 7:30 बजे से मुंबई स्थित डी वाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है।
दोनों टीमें 4-4 मैच जीत चुकी है
आपको बताते चलें कि आज के मुकाबले में आमने-सामने होने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम में अब तक कुल 6-6 मुकाबले खेल कर 4-4 मैच जीत चुकी है। वहीं दोनों टीमों को अब तक के सफर में दो-दो हार का स्वाद चखने को मिला है।
बात करनी अगर दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति की तो लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम आठ अंक लेकर(+0.296) पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 8 अंकों(+0.142) के साथ चौथे स्थान पर है। आज के मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
दोनों टीमों में मौजूद है स्टार प्लेयर
आज लखनऊ और बेंगलूर के बीच खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों में एक से एक बड़े खिलाड़ी मैदान पर दिखाई देंगे। जो कुछ ही क्षणों में मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।
बात करें अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तो इस टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डू प्लेसिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है। वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक,जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस जैसे मैच जिताऊ प्लेयर हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :
लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।