इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ (Lucknow Super Giants) की टीम ने हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 12 रनों से मात दी। इसी के साथ लखनऊ की टीम तीन मुकाबलों में 2 जीत दर्ज कर चुकी है।
बेहद रोमांचक रहें इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) और दीपक हुड्डा (Deepak Huda) के अर्धशतक के दम पर सनराइजर्स के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफलता पाई। दीपक हुड्डा और केएल राहुल इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में भी लंबी छलांग लगाकर शीर्ष पांच बल्लेबाजों की रेस जगह बना चुके हैं।
लखनऊ के लिए राहुल और हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में केएल राहुल ने 68 और दीपक हुड्डा ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 3 विकेट 27 रनों पर ही खो दिए थे, मगर इसके बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक ने लखनऊ की पारी को संभालते हुए टीम के स्कोर को 100 रनों के ऊपर ले जाने में योगदान दिया। दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में सबसे अधिक 43 रन राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने बनाए।
Orange Cap के 5 बड़े दावेदार
Current Orange cap holder – Ishan Kishan 💙
Keep up the good form, Pocket Dynamo! 👊💥#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #MIvRR @ishankishan51 pic.twitter.com/YmL1CTVyoa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 2, 2022
आईपीएल में वर्तमान में ऑरेंज कैप मुंबई इंडियंस के ईशान किशन (Ishan Kishan) के पास है। ये युवा खिलाड़ी अब तक आईपीएल के इस सत्र में कुल 135 रन बना चुका है जबकि राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (Josh butler) ने भी 135 रन बनाए हैं मगर बेहतर औसत और स्ट्राइक रेट के साथ इशान किशन जोस बटलर से आगे हैं।
दूसरी तरफ दीपक हुड्डा तीन मैचों में 119 रन बनाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे ने तीन मुकाबले खेलकर 109 रन बनाए हैं ऐसे में वह नंबर 4 पर हैं। जबकि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं उन्होंने तीन मुकाबले खेलकर 108 रन बनाए हैं।