IPL 2022: लखनऊ ने रोमांचक मैच में हैदराबाद को 12 रन से हराया, आवेश खान रहे जीत के हीरो; देखें स्कोरकार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के 12 वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से पटखनी दी है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए इस मैच में Avesh Khan ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

जबकि कप्तान केएल राहुल ने शानदार 68 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 34, वाशिंगटन सुंदर ने 18 रनों का योगदान दिया। हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सके। उधर, लखनऊ सुपरजाइंट्स के Avesh Khan ने 4 विकेट जबकि कुणाल पांड्या और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।

Avesh Khan ने किया कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, झटके 4 विकेट

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लखनऊ के तेज गेंदबाज Avesh Khan ने शुरुआती झटके दिए। और डेथ ओवरों में भी कमाल कि गेंदबाजी की। आवेश खान ने अभिषेक शर्मा (13), कप्तान केन विलियमसन (16), निकोलस पूरन (34) और अब्दुल समद (0) को पवेलियन भेजा।

आपको बता दें कि Avesh Khan का ये 24/4 आईपीएल कैरियर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने साल 2021 के आईपीएल में शारजाह में केकेआर के खिलाफ 13/3 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ इस मुकाबले में लखनऊ के लिए ऑलराउंडर कुणाल पांड्या ने राहुल त्रिपाठी (44) और एडन मार्क्रम (12) को पवेलियन की राह दिखा कर दो विकेट हासिल किए। और जेसन होल्डर ने भी 2 सफलताएं अर्जित कीं।

SRH के लिए राहुल त्रिपाठी ने बनाए सबसे ज्यादा 44 रन

2 24

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 30 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 44 रन की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद के इस बल्लेबाज को कुणाल पांड्या ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया।

KL Rahul ने खेली कप्तानी पारी

kl rahul lsg vs rsh

मुकाबले में एक समय 27 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल ने 50 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की बदौलत 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने 136 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 27 रनों के अंदर क्विंटन डी कॉक (1), इविन लुईस (1) और मनीष पांडे (11) का विकेट गंवा चुकी। जबकि सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे कप्तान केएल राहुल ने एक छोर पर डटे रहकर 68 रन बनाए।

दीपक हुडा ने लगाया तेजतर्रार अर्धशतक

लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 33 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 51रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 154.55 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

इस तिकड़ी ने हासिल किए 2-2 विकेट

bhuvi srh

लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मुकाबले में SRH के वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर 28 देकर 2 विकेट, रोमारियो शेफर्ड ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट और टी नटराजन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- मैथ्यू हेडन ने की भविष्यवाणी बताया, साल 2022 का आईपीएल जीतने की कौन टीम है सबसे प्रबल दावेदार