इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों का IPL 2022 हो सकता है आखिरी सीजन, लिस्ट में 3 भारतीय शामिल

आईपीएल साल 2022 के लिए सभी पुरानी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को उपलब्ध करा दी है। ऐसे में अब साल 2022 में होने वाले आईपीएल के लिए नीलामी होना बाकी है।

सभी पुरानी आठ टीमों ने अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है जबकि अन्य खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है। इस बार का आईपीएल काफी अलग दिखाई देने वाला है। ऐसे में हम यहां पर आपको बताएंगे की कौन-कौन से खिलाड़ियों का यह अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है?

1-महेंद्र सिंह धोनी

ms dhoni 1

एमएस धोनी की कप्तानी में चार बार चैंपियन बनने वाली है चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस यूं तो कभी नहीं चाहेंगे कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल को अलविदा कहें। मगर ढलती उम्र के चलते हर खिलाड़ी को कभी न कभी संन्यास लेना ही पड़ता है। वैसे भी में सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को साल 2020 में पूरी तरीके से अलविदा कह चुके हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने इच्छा जताते हुए अपने प्रशंसकों को जानकारी दी है कि वे अपना अंतिम मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेलना चाहेंगे। चाहे वह इस साल हो या फिर चाहे 5 साल बाद लेकिन खेलेंगे तो अपना अंतिम मुकाबला धोनी चेन्नई के ही मैदान पर। मीडिया में आ रही रिपोर्ट की मानें तो एम एस धोनी साल 2022 का आईपीएल खेलने के बाद इस टूर्नामेंट को अलविदा कह सकते हैं।

2-ईयोन मॉर्गन

1 15

इंग्लैंड के वनडे और टी-20 कप्तान ईयोन मॉर्गन इंडियन प्रीमियर लीग में केकेआर की कप्तानी करते नजर आ ते हैं साल 2021 में उनकी कप्तानी में केकेआर की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

मगर ईयोन मॉर्गन अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। ईयोन मॉर्गन ने साल 2021 में आईपीएल में 16 मुकाबले खेल कर महज 133 रन ही बनाए थे। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर 45 रन का था। शायद यही कारण रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उन्हें साल 2022 के लिए टीम में बरकरार नहीं रखा है।

ऐसे में जाहिर है कि ईयोन मॉर्गन साल 2022 के आईपीएल के लिए होने वाली नीलामी में भाग लेंगे। ईयोन मॉर्गन लगभग 35 बरस के हो चुके हैं। मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम साल 2022 का t20 वर्ल्ड कप खेलेगी मगर हो सकता है कि साल 2022 का आईपीएल टूर्नामेंट उनके लिए आखरी सीजन साबित हो।

3-सुरेश रैना

suresh raina

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की तरफ से आईपीएल खेलने वालों ने सुरेश रैना को इस बार चेन्नई सुपरकिंग की टीम ने रिटेन नहीं किया है। ऐसे में उन्हें नीलामी में उतरना पड़ेगा। सुरेश रैना साल 2019 के बाद से बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

इसी बीच उन्होंने एमएस धोनी के साथ साल 2020 के अगस्त माह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था। और इसके बाद साल 2020 के आईपीएल में नहीं खेलते दिखाई दिए थे। साल 2021 के आईपीएल में उन्होंने वापसी करते हुए 11 मुकाबले खेलकर 17 की औसत से 160 रन ही बना सके थे। इसके बाद उन्हें फाइनल मुकाबले में सीएसके की टीम ने बेंच पर बैठाया था।

ऐसे में उम्मीद कम है कि मेगा ऑक्शन के जरिए सुरेश रैना एक बार फिर से सीएसके के लिए खेलते दिखाई दे। हो सकता है सुरेश रैना किसी और टीम के लिए साल 2022 का आईपीएल खेलते दिखाई दें। अगर इस साल भी उनका खराब फॉर्म जारी रहा तो यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि इस आईपीएल टूर्नामेंट के बाद सुरेश रैना संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं।

4-हरभजन सिंह

harbhajantr 1

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने समय-समय पर आईपीएल टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब तक हरभजन सिंह ने आईपीएल में 150 विकेट अपने नाम किए हैं।

बीते आईपीएल में हरभजन सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे में शामिल थे। मगर इन्हें इस सीजन में महज तीन मुकाबले ही खेलने को मिले और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इसके बाद उन्हें लगातार बेंच पर बैठना पड़ा। केकेआर द्वारा रिलीज किए जाने के बाद शायद ही कोई चीज इस बार की मेगा नीलामी में उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाएं और इस तरीके से साल 2022 का आईपीएल उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है।

5-क्रिस गेल

chris gayle ..1

कैरेबियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस कहलाना काफी पसंद है। उनके नाम t20 क्रिकेट में काफी रिकॉर्ड दर्ज हैं। इतना ही नहीं क्रिस गेल 2 बार आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप भी हासिल कर चुके हैं।

मगर बढ़ती उम्र के कारण क्रिस गेल शायद ही इस बार की नीलामी में किसी टीम द्वारा खरीदे जाएं। क्रिस गेल मौजूदा समय में 42 साल के हो चुके हैं। उन्होंने साल 2021 में पंजाब किंग के लिए 10 मुकाबलों में 21 की औसत से 193 रन बनाए थे। ऐसे में हो सकता है इस बार का आईपीएल उनके लिए आखरी आईपीएल टूर्नामेंट हो।