दुनिया भर में कई मशहूर T-20 लीग खेली जाती है मगर जितना क्रेज दुनियाभर के दर्शकों पर आईपीएल का है, उतना शायद किसी अन्य लीग का नहीं है। भारत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल टूर्नामेंट कराने का जिम्मा अपने पास रखता है। ऐसे में अब बीसीसीआई बेंगलुरु में आईपीएल का मेगा ऑक्शन करा रहा है। जिस पर तमाम क्रिकेट फैंस निगाह बनाए हुए हैं।
आईपीएल की मेगा नीलामी में खूब खरीदे जा रहे हैं खिलाड़ी
आईपीएल साल 2022 के इस सीजन के लिए कुल 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं। बेंगलुरु में हो रही इस मेगा नीलामी में विभिन्न टीमों द्वारा कई दिग्गज अब तक खरीदे जा चुके हैं। मेगा ऑक्शन के पहले दिन नीलाम होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में देश और विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। फ्रेंचाइजी भी दिग्गज खिलाड़ियों को अपने पाले में करने के लिए तगड़ी रकम खर्च करने के मूड में हैं।
इस नई नवेली टीम ने क्विंटन डी कॉक को शामिल किया अपने खेमे में
The first of our auction journey! 👊
Welcome to the Giants, QuinTON de Kock! 😎#TATAIPLAuction #IPLAuction #LucknowSuperGiants pic.twitter.com/MzCRIY65kc— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) February 12, 2022
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de kock) पर सबकी निगाहें थी। क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपर की भूमिका भी अदा करते हैं। क्विंटन डी कॉक को अपने साथ जोड़ने के लिए लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने 6.75 करोड़ की भारी-भरकम रकम खर्च की।
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और केएल राहुल की जोड़ी करेगी लखनऊ टीम के लिए ओपनिंग
क्विंटन डी डी कॉक (Quinton de Kock) को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग देखने को मिली, हालांकि आखिर में लखनऊ ने 6 करोड़ 75 लाख में डी कॉक को खरीदा और बाजी मार ली। लखनऊ टीम से जुड़ने के बाद अब केएल राहुल के साथ क्विंटन डी कॉक ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
आईपीएल में धमाल मचा चुके हैं Quinton de kock
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de kock) का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज को पहली बार साल 2013 में आईपीएल खेलने का मौका मिला था। उस सीजन में क्विंटन डी कॉक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखाई दिए थे।
इसके बाद क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए भी आईपीएल क्रिकेट खेला है। साल 2021 के आईपीएल में क्विंटन डिकॉक मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल थे। क्विंटन डि काक ने अब तक कुल 77 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 2256 रन अबतक निकल चुके हैं।