IPL में 2 मैच खेलने वाला क्रिकेटर बना करोड़पति, SRH और MI के बीच मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए दिखी थी होड़

इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी के दूसरे दिन खिलाड़ियों पर लगातार पैसों की बारिश हो रही है। ऐसे में एक ऐसे कि विदेशी खिलाड़ी का जैकपॉट लगा है जिसने केवल दो IPL मैच ही खेले हैं। इस खिलाड़ी पर मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

यह खिलाड़ी पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल था। हम किसी और की बात नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन (Marco Jansen) की बात कर रहे हैं। अफ्रीकी खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चार करोड़ 20 लाख रुपए की बड़ी रकम देकर खरीदा है।

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन (Marco Jansen) साल 2021 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल थे। साल 2022 की मेगा नीलामी के लिए उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने रिलीज कर दिया था। ऐसे में मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को दांव खेलने का मौका मिल गया और उसने चार करोड़ से भी अधिक की रकम खर्च करके इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल कर लिया।

अच्छे फॉर्म में हैं मार्को जेनसन (Marco Jansen)

अगर इस अफ्रीकी खिलाड़ी के आईपीएल की बात करें तो इन्होंने अभी तक केवल दो मैच ही खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी बात यह है कि यह अफ्रीकी गेंदबाज मौजूदा समय में अच्छी लय में दिख रहा है और टीम इंडिया के खिलाफ हाल ही में इस खिलाड़ी ने घरेलू सरजमीं पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें टीम में शामिल करके काफी खुश हो रही होगी।

टीम इंडिया के खिलाफ घर में मार्को जेनसन (Marco Jansen) ने किया था दमदार प्रदर्शन

Marco Jansen

दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन (Marco Jansen) ने भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेलकर कुल 19 विकेट लिए थे। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि यह खिलाड़ी अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय T-20 मुकाबला नहीं खेल पाया है। आईपीएल में मार्को जेनसन ने केवल दो मैच खेले हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने 11 अन्य मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं।

गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मार्को जेनसन उस समय लाइमलाइट में आए थे जब भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनकी सराहना की थी। यह उस समय की बात है जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर थी (2018) में। उस दौरान यह अफ्रीकी खिलाड़ी विराट कोहली को नेट प्रैक्टिस करा रहा था। और इस दौरान उन्होंने कई बार विराट कोहली को छकाया था। जिसके बाद विराट कोहली ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें- IPL Mega Auction : ईशान किशन, दीपक चाहर समेत इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर टीमों ने खर्च किए 63 करोड़ रुपए