साल 2022 के आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction 2022 ) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची में श्रीसंत (Sreesanth) का नाम भी शामिल है।
बीसीसीआई की तरफ से 590 शॉर्ट लिस्टेड खिलाड़ियों की सूची में श्रीसंत (Sreesanth) को शामिल किया गया है। उन्हें 50 लाख रुपए बेस प्राइस वाली गेंदबाजों की श्रेणी में रखा गया है। मेगा ऑक्शन के लिए चयनित होने के बाद श्रीसंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर अपने सभी फैंस का धन्यवाद किया है। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी फैंस से प्रार्थना करने की भी अपील की है।
ट्विटर पर जताया फैंस का आभार
Love u all..can’t thank u all enough..lots of gratitude ❤️❤️❤️❤️❤️Thnks a lot..#grateful and alwys will be grateful to each and every try one of u..plss do keep me in ur prayers for final auction too..”om Nama Shivaya..” pic.twitter.com/XAyBGx9IVU
— Sreesanth (@sreesanth36) February 1, 2022
तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) ने ट्वीट किया,”आप सभी को प्यार। सभी का ठीक से शुक्रिया अदा नहीं कर सकता.. बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार। आप में से हर एक कोशिश के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। कृपया अंतिम नीलामी के लिए प्रार्थना में मुझे अपने साथ रखें। ओम नमः शिवाय।
पिछले सीजन में किसी ने नहीं था खरीदा
केरल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाली 38 वर्षीय श्रीसंत (Sreesanth) ने आईपीएल के पिछले सीजन साल 2021 के लिए नीलामी में अपना नाम दिया था, मगर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। उस समय श्रीसंत (Sreesanth)ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखी थी।
प्रतिबंध खत्म होने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं श्रीसंत
आपको बता दें, श्रीसंत (Sreesanth) पर साल 2013 के आईपीएल में कथित स्पॉट फिक्सिंग की मामले को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। मगर पिछले साल बीसीसीआई के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को कम करके प्रतिबंध की अवधि 7 वर्ष कर दी थी। इसके बाद भारत के इस तेज गेंदबाज ने केरल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की थी।
ऐसा रहा है श्रीसंत (Sreesanth) का क्रिकेट कैरियर
श्रीसंत (Sreesanth) साल 2007 T-20 वर्ल्ड कप और 2011 के एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय टीम के अहम सदस्य थे। यह दोनों वर्ल्ड कप भारत ने जीते थे।
केरल से ताल्लुक रखने वाला 38 साल का यह गेंदबाज भारत के लिए 27 टेस्ट 53 वनडे और 10 T-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुका है। जिनमें उन्होंने कुल 169 विकेट लिए हैं। श्रीसंत (Sreesanth) ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल चुके हैं। श्रीसंत 44 आईपीएल मैच खेलकर 40 विकेट लिए हैं।