IPL 2022: हार्दिक पांड्या को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा समेत ये होगें रिटेन!

अगले साल 2022 में होने वाले आईपीएल के 15 वें संस्करण में 8 की बजाय 10 टीमें खेलती नजर आएंगी।
जो नई फ्रेंचाइजी जुड़ी है उनमें से एक लखनऊ वह दूसरी अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी है हालांकि अभी टीम के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। जल्द ही टीमों के नाम की घोषणा की कर दी जाएगी। ऐसे में टीमों की नीलामी के बाद सबकी निगाहें आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर होंगी।

पुरानी टीमों को रिटेन प्लेयरों की देनी होगी लिस्ट

ipl trophy 1 1536x1037 1

ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 सत्र के लिए प्लेयरों की नीलामी अगले साल  होगी। नीलामी से पहले आईपीएल में मौजूदा समय में खेल रही 8 टीमों को अपने रिटेन किए गए प्लेयरों की सूची जारी करनी होगी। खबरें ये भी आ रही है कि आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाने वाली मुंबई इंडियंस टीम के कैप्टन रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज गुमराह और ऑलराउंडर किरॉन पोलार्ड को रिटेन कर सकती है जबकि हार्दिक पांड्या के बारे में कहा यह जा रहा है कि फ्रेंचाइजी उन्हें ऑक्शन में भेज सकती है।

इन खिलाडियों को रिटेन करेगी मुम्बई!

1 46

आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास एक राइट टू मैच और 3 प्लेयर ओं को रिटर्न करने का विकल्प होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो 4 प्लेयरों को टीम में बनाए रखने की छूट मिल सकती है इसलिए मुंबई इंडियंस की पहली पसंद भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे। दूसरी तरफ टीम को हमेशा संकट से उबारने वाले किरॉन पोलार्ड भी रोहित और बुमराह के बाद मुंबई इंडियंस की पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल होंगे।

ये खिलाड़ी हार्दिक की जगह लेने को हैं तैयार

1 13

आईपीएल के बारे में जानकारी रखने वाले किस वरिष्ठ अधिकारी ने आगे कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रिटर्न करने की चांस लगभग 10 फ़ीसदी से भी कम है अगर हार्दिक पांड्या को मौजूदा वर्ल्ड कप के मैचों में आगे खेलने का मौका मिलता है और वह टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं तो ऐसे में उन्हें मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल होने की उम्मीद थोड़ी सी जगती है,

लेकिन फिर भी संभावनाएं कम है यदि चार खिलाड़ी रिटेन हुए या एक राइट टू मैच होगा तो रोहित बुमराह किरॉन पोलार्ड के बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या की जगह लेने के लिए तैयार हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन से तगड़ी चुनौती मिल सकती है।

चोट बनी हार्दिक की परेशानी

1 74

हार्दिक पांड्या 2 साल पहले मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार होते थे लेकिन पीठ की चोट के चलते मौजूदा समय में उनका गेंदबाजी ना करना मुंबई इंडियंस से रिलीज होने का सबसे बड़ा कारण बन सकता है।वहीं, अगर दूसरी तरफ बात करें भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बारे में तो ऐसी उम्मीद कम ही नजर आ रही हैं कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

जानकारों की मानें तो श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी दोबारा चाहते हैं मगर ऐसा होता दिख नहीं रहा है। क्योंकि, ऋषभ पंत शानदार कप्तानी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को प्ले ऑफ तक ले गए थे।