माइकल वॉन ने बताया, कौन है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज?

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत में वर्तमान में खेली जा रही आईपीएल ट्रॉफी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) द्वारा खेली गई शतकीय पारी के बाद जोस बटलर की काफी तारीफ की है।

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में जोस बटलर (Jos Buttler) ने दूसरा शतक लगाया था। जोस बटलर की मौजूदा फॉर्म से प्रभावित होते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने जोस बटलर को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ T20 बल्लेबाज कहा है। मौजूदा समय में जोस बटलर आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दौरान से ही हैं जबरदस्त फॉर्म में

Jos Buttlerइंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) वर्तमान में आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं। यह अंग्रेज खिलाड़ी पिछले साल अक्टूबर-नवंबर माह में यूएई में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दौरान से ही बेहतरीन फॉर्म में है। इस दौरान उन्होंने 80.5 की औसत से 7 रन बनाए थे और अगर उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154 से अधिक कर रहा था।

जोस बटलर (Jos Buttler) T20 के नंबर वन बल्लेबाज

JOS BATLER2

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की तारीफ करते हुए उन्हें विश्व का बेस्ट T20 बल्लेबाज बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,”जोस बटलर T20 क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं और यह फैक्ट है।”

केकेआर के खिलाफ लगाया था तूफानी शतक

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था।जोस बटलर ने उस मुकाबले में 61 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की शानदार पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने नौ चौके और पांच छक्के भी उड़ाए थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में जोस बटलर की ये दूसरी सेंचुरी की। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को 100 रन बनाए थे।

ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं बटलर

jos batler catch

जोस बटलर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। बटलर ने अब तक छह मुकाबले खेल कर एक नाबाद पारी के साथ कुल 375 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी ठोंके हैं।

ये भी पढ़ें- Wisden ने चुने साल के बेस्ट 5 क्रिकेटर, विराट कोहली नहीं बल्कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह