IPL 2022 में पहली जीत की तलाश में हैं मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग -11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) साल 2022 का 14 वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला बुधवार को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें जोर आजमाइश करती दिखेंगी।

खास बात यह है कि इस सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम में पहली बार आपस में दो-दो हाथ करती दिखाई देंगी। बात करे अगर केकेआर की टीम की करें तो केकेआर 3 मुकाबले खेलकर 2 मुकाबले जीत हासिल चुकी है। और मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक खेले अपने दोनों मैच गवां दिए हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को अब तक टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में टीम आज यानी कि बुधवार को पुणे एमसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करके जीत का खाता खोलना चाहेगी।

अगर Mumbai Indians को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो उसे अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरना होगा। Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा आज केकेआर के खिलाफ 2 बड़े बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में Mumbai Indians की टीम किन प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं। हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं।

1-रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

rohit 2022Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आज खेले जाने वाले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा पिछले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। मगर लगातार 2 हार झेलने के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से टीम की जीत में योगदान देना चाहेंगे और केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम को शानदार शुरुआत दिलाने का भी प्रयास करेंगे।

2- ईशान किशन (Ishan Kishan)

1 94

 

 

कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) का सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आना लगभग तय। साल 2022 के मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी कीमत पर मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदा था।

ईशान किशन मौजूदा सत्र में 135 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में जोश बटलर (Jos butler) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। इस युवा बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में अब तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है।

3-सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav)

SURYA KUMARMumbai Indians की टीम आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 2 मुकाबले खेल चुकी है और उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों मुकाबलों में टीम के अहम खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) नदारद रहे हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) के खिलाफ इस युवा खिलाड़ी की टीम में वापसी हो सकती है।अगर उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो यह बल्लेबाज नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव की वापसी से मुंबई इंडियंस की टीम को कुछ राहत जरूर मिलेगी क्योंकि यह टीम अब तक 2 मुकाबले खेल कर दोनों में हार का मुंह देख चुकी है।

4-तिलक वर्मा (Tilak Verma)

tilak vermaMumbai Indians के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) इस सत्र में टीम की तरफ से डेब्यू कर चुके हैं। सत्र में उन्होंने टीम के लिए कुछ बेहतरीन पारियां खेलनी है। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम प्रबंधन उन्हें हर हाल में टीम में बरकरार रखना चाहेगा।

पिछले मैच में उन्होंने 61 रनों की विस्फोटक पारी के दौरान 5 गगनचुंबी छक्के उड़ाए थे। ऐसे में इस युवा बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।

5-कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)

kiron polard..1

केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए हरफनमौला कीरोन पोलार्ड का नाम लगभग तय है। लेकिन उनके इस सत्र के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने बल्ले से कुछ खास नहीं किया है। साल 2022 आईपीएल में इस बल्लेबाज के बैट से अभी तक चौकों छक्कों की बारिश भी नहीं देखने को मिली है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी इस खिलाड़ी के कंधों पर आ गई थी मगर वह टीम को जीत को दहलीज तक ले जाने में नाकाम रहे थे, हालांकि उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें मुकाबले में उतरने का मौका दिया जा सकता है।

6- टिम डेविड (Tim David)

tim devid

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मध्यक्रम में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए टिम डेविड कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद होंगे। लेकिन इस खिलाड़ी ने अब तक टीम की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है।

उन्होंने अब तक दो मुकाबले खेल कर महज 13 रन बनाए हैं।अगर उन्हें प्यार के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मौका मिलता है तो वह इस मुकाबले में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

7-फैबियन ऐलन (Fabian Allen)

fabien elen

Mumbai Indians की टीम केकेआर के खिलाफ मुकाबले के लिए नंबर 7 पर बड़ा बदलाव कर सकती है। इस स्थान पर डेनियल सैम की जगह फैबियन ऐलन (Fabian Allen) अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है। अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में मुंबई की टीम ने फैबियन ऐलन (Fabian Allen) को टीम में शामिल नहीं किया है।

लेकिन अब उन्हें रोहित केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतार सकते हैं। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने वाले डेनियल सैम अब तक पूरी तरह फ्लॉप हुए हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फेबियन एलेन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

8- मुरूगन अश्विन (Murugan Ashwin)

murugun

युवा लेग स्पिनर मुरूगन अश्विन (Murugan Ashwin) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मौका मिलने के पूरे चांस हैं क्योंकि इस स्पिनर गेंदबाज ने आईपीएल के पहले मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी के बलबूते विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था।

हालांकि वह पिछले मुकाबले में महंगे साबित जरूर हुए थे मगर टीम के कप्तान रोहित शर्मा उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

9-बासिल थंपी (Basil Thampi)

basil thampiइंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में बासिल थंपी (Basil Thampi) बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे। हालांकि उन्होंने दूसरे मुकाबले में काफी रन लुटाए थे।

राजस्थान रॉयल्स की सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने इस मैच में उनकी एक ओवर में कुल 26 रन कूट डाले थे। ऐसे में अब उन्हें केकेआर के खिलाफ मुकाबले में उतरने के लिए मैनेजमेंट के निर्णय पर निर्भर रहना होगा। लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम में शामिल करके एक मौका दे सकती है।

10-टाइमल मिल्स (Tymal Mills)

tymil milsकोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दसवें नंबर पर टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को अंतिम ग्यारह में रखा जा सकता है। यह गेंदबाज लास्ट के ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता है। अगर बात पिछले मैच की कभी तो इस मुकाबले में उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे। ऐसे में रोहित शर्मा इस गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मौका देना चाहेंगे।

11-जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

bumrah mi 2022Mumbai Indians की टीम के गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख जसप्रीत बुमराह एक बार फिर गेंदबाजी का जिम्मा उठाते देखे जाएंगे। जसप्रीत बुमराह ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 रन के एवज में 3 विकेट प्राप्त किए थे। मुंबई इंडियंस का यह गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को देशों में खासा परेशान करता है।

हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम को अब तक इस टूर्नामेंट में जीत नहीं नसीब हुई है ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाने की कवायद में होंगे।