IPL 2022, 37th Match : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में Lucknow super Giants और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग का न्योता पाकर लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर सिर्फ 132 रन ही बना पाई और ऐसे में उसे 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन कारणों से मुंबई इंडियंस की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।
कप्तान केएल राहुल ने जड़ा टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही मगर फिर भी उसके लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने नाबाद शतकीय पारी खेली। लखनऊ सुपरजाइंट्स का पहला विकेट 27 रन के कुल योग पर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के रूप में गिरा।
क्विंटन डी कॉक इस मुकाबले में सिर्फ 10 रन बनाकर ही डगआउट लौट गए। जहां से कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते हुए अपनी व्यक्तिगत पारी को शतक में तब्दील किया।
केएल राहुल ने अपना शतक बनाने के लिए सिर्फ 62 गेंदों का सहारा लिया। जिस पर उन्होंने 103 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए मनीष पांडे ने 22 रन बनाए। वहीं, आयुष बडोनी ने 14 रन जबकि दीपक हुड्डा ने भी 10 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में रिले मेरेडिथ (Relay Meridith) ने 2 विकेट और कीरोन पोलार्ड ने भी दो सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डर गया मुंबई का किला, संघर्ष करते दिखाई दिए तो रोहित और तिलक
मुंबई इंडियंस की टीम में लखनऊ सुपरजाइंट्स द्वारा मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की मगर थोड़ी ही देर में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी तहस-नहस हो गई। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के बीच 49 रनों की शुरुआती पार्टनरशिप हुई थी।
एक तरफ जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 39 रन बनाए। तो वही, तिलक वर्मा ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 38 रन बनाए थे। जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए किरोन पोलार्ड ने भी 19 रनों का योगदान दिया था।मुकाबले में तिलक वर्मा ने कुछ दम दिखाया मगर वह टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके।
दूसरी तरफ टीम के अन्य बल्लेबाजों ने मुंबई के खेमे को पूरी तरह निराश किया। मुंबई की टीम इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाजों के सामने महज 132 रन ही जुटा सकी ऐसे में उसे 36 रनों की हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अब तक आठ मुकाबले खेलकर आठों गवां चुकी है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए इन्हें मिली सफलता
मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाज कुणाल पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। जबकि मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, जेसन होल्डर और आयुष बडोनी भी एक- एक विकेट पाने में कामयाब रहे।
इस वजह से मुंबई इंडियंस हार गई मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अब तक आठ हार झेल चुकी है। ऐसे में उसके प्लेऑफ में जगह बनाने के चांस ही नहीं बचे हैं। ऐसे में अब मुंबई इंडियंस की टीम प्रबंधन की गलती उभरकर सामने आई है।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) को हटा दे तो कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है जिसने इस सत्र में टीम के लिए बेहतर किया हो।
टीम प्रबंधन ने इस बार ट्रेंट बोल्ट को भी रिलीज कर दिया था। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन पर तगड़ी राशि खर्च की थी जो पूरी तरह से अब तक फ्लॉप रहे हैं। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम ने चोटिल खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को खरीद लिया था। जिसके चलते अब मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।