इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के वर्तमान सत्र में गुरुवार को मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का आमना सामना हुआ।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम 21 रनों से मुकाबला हार गई। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) मौजूदा सत्र में अपने बल्ले से तूफान ला रहे हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स के खिलाफ नाबाद 92 रनों की पारी खेली है।
डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए साल 2022 का आईपीएल का ही शानदार गुजर रहा है और उन्होंने अब तक 8 इनिंग्स में कुल 356 रन बना लिए हैं। उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं।इस टूर्नामेंट में अब तक डेविड वॉर्नर (David Warner) का औसत 59 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट तकरीबन 157 का रहा है।
सनराइजर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज को एक चीज की अभी भी कमी महसूस हो रही है। एक मामले में कई अन्य बल्लेबाजों से पीछे हैं और उनके जैसा ही करना चाह रहे हैं।
सनराइजर्स के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी 92 रनों की नाबाद पारी के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने महज 54 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ नाबाद 92 रन ठोक डाले थे। दूसरी तरफ पावेल ने सिर्फ 35 गेंदों पर 67 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर (David Warner) को इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
बड़े छक्के न लगा पाने का David Warner को है मलाल
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान डेविड वॉर्नर ने बातचीत करते हुए बताया कि जिस दौरान वह क्रीज पर थे और उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे पावेल लंबे लंबे छक्के लगा रहे थे तो उन्हें मलाल हो रहा था। हालांकि डेविड वॉर्नर (David Warner) ने यह बात मजाकिया लहजे में कही।
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी बातचीत में आगे कहा,” पावेल छक्के बहुत साफ करता है और वे बहुत दूर जाकर गिरते हैं। बल्कि लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ दिनों पहले 117 मीटर लंबा छक्का लगाया था। यह लोग ऐसे ही बाउंड्री पार कर रहे हैं। मेरी उम्र बढ़ रही है। मुझे फिर से जिम में जाना पड़ेगा। मैं सिर्फ 85 मीटर तक मार पा रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि किसी मुकाबले में मैं एक 100 मीटर का भी छक्का लगाऊंगा।”
मौजूदा सत्र में ताबड़तोड़ फॉर्म में हैं डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में खेली गई पारी के दौरान 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इस मुकाबले में लगाए गए छक्कों के साथ उन्होंने T20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाली दसवे बल्लेबाज बन चुके हैं।
बात करें अगर मौजूदा सीजन की तो उन्होंने अब तक 45 चौके और 12 छक्के उड़ाए हैं। दूसरी तरफ उन्हीं की टीम में शामिल कैरेबियाई खिलाड़ी पावेल ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 67 रनों की पारी में 6 गगनचुंबी छक्के लगाए थे और अब तक भी इस सत्र में 18 छक्के लगा चुके हैं।
दूसरी तरफ अगर सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो मौजूदा सत्र के सबसे अधिक छक्के मामले में राजस्थान के Josh Butler टॉप पर हैं जिन्होंने अब तक कुल 588 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 36 छक्के जमाए हैं।