IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को खरीदेगी लखनऊ टीम? Gautam Gambhir ने बताया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के इस सीजन में दो नई टीमें भाग ले रही हैं। इसमें संजीव गोयंका की मालिकाना हक वाली लखनऊ जबकि दूसरी टीम सीवीसी कैपिटल्स की अहमदाबाद टीम है।

लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने फरवरी माह में 12 और 13 तारीख को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए अपनी रणनीति साझा करते हुए सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी जानकारी दी है।

Gautam Gambhir ने मेगा ऑक्शन की रणनीति का किया खुलासा

LSG1

आपको बता दें, मेगा ऑक्शन से पहले 2 नई टीमों को ड्राफ्ट के जरिए तीन तीन खिलाड़ियों को चुना था। ऐसे में लखनऊ की टीम ने किया राहुल मार्कस स्टोइनिस और रवि विश्नोई को अपने खेमे में शामिल किया है। इसके बाद अब लखनऊ की टीम की निगाहें कई बड़े चेहरों पर टिकी हुई हैं।

लखनऊ टीम के मेंटर Gautam Gambhir ने बताया कि हमारे पास एक विरासत तैयार करने का बेहतरीन मौका है, ऐसे में हम किसी भी टीम की नकल करने की बजाय हम अपनी एक नई लेगेसी बनाना चाहेंगे।

यह प्रमुख चेहरे हो सकते हैं लखनऊ की टीम का हिस्सा

suresh raina2 glलखनऊ की फ्रेंचाइजी अगले माह में होने वाले मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। नीलामी में लखनऊ की टीम कगिसो रबाडा, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, ड्वेन ब्रावो और डेविड वॉर्नर जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च करने को भी तैयार है।

लखनऊ फ्रेंचाइजी के मेंटर Gautam Gambhir ने कहा,” पिछली बार संजीव गोयंका सर ने पुणे की टीम खरीदी थी, वह आईपीएल जीतने से सिर्फ 1 रन दूर रह गई थी। ऐसे में हमारे पास उस अधूरे काम को पूरा करने का शानदार मौका है।”

रवि बिश्नोई की बनती है अंतिम 11 में जगह

ravi bisnoiड्राफ्ट के जरिए जोड़े गए खिलाड़ियों के बारे में बातचीत करते हुए Gautam Gambhir ने कहा, “रवि बिश्नोई का चयन टीम के लिए काफी अच्छा है, वह युवा है, विकेट लेने के लिए आतुर है और वह खेल के हर मौके पर गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं।

ऐसे में इस खिलाड़ी की अंतिम 11 में एक पक्के खिलाड़ी के रूप में जगह होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है। जबकि एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मेगा ऑक्शन से मार्कस स्टोइनिस को भी साथ लिया है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: लखनऊ टीम के कप्तान बने KL Rahul , इस ऑस्ट्रेलियाई आल राउंडर को भी टीम में मिली जगह