आखिरी 3 ओवर में पलटी बाजी, राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने मिलकर ऐसे छीना RCB के जबड़े से जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की जीत का सिलसिला जारी है। बीते शनिवार को खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से पीट दिया।

ऐसे में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम टूर्नामेंट में अब तक के सफर में अपने 9 मुकाबलों में से 8 में जीत हासिल करके अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने मिलकर पलट दिया मुकाबला

TEWATIYA MILAR

आपको बताते चलें कि मुकाबले में गुजरात टाइटंस का स्कोर एक वक्त 13 वें में 95/4 था। गुजरात की टीम यहां पर संघर्ष करती नजर आ रही थी।

हालांकि इसके बाद डेविड मिलर (David Miller ) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewtiya) ने टीम को जीत दिलाने का बीड़ा उठाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मुकाबले में कोई मौका नहीं छोड़ा। इन दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 6.4 ओवर में 79 की पार्टनरशिप करके गुजरात टाइटंस को मुकाबले में विजय दिलाई।

दोनों खिलाड़ी टीम को जीत दिला कर लौटे नाबाद

TEWATIYA 2

लास्ट की 15 गेंदों पर गुजरात टाइटंस की टीम ने कुल 39 रन बनाए। गुजरात के लिए इस मुकाबले में राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 39 रन बनाए, जबकि डेविड मिलर ने 24 गेंदें खेलकर नाबाद 39 रन बनाए। मिलर ने अपनी 39 रनों की नाबाद पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का भी लगाया।

आखिरी तीन ओवर में पलटी बाजी

GT vs RCB

गुजरात की पारी के आखिरी तीन ओवर में राहुल तेवतिया और डेविड मिलर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जहां 18वें ओवर में क्रमश: 2,0,6,4,1,4 रन बने तो वहीं इसके बाद 19वें ओवर में गेम को फिनिश की तरफ ले जाते हुए 2,1,1,1,1,6 रन बनाए।

वहीं इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद वाइड रही। वहीं दूसरे गेंद पर 4 रन, तीसरे गेंद पर 1 रन गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ने बनाए। इसके बाद राहुल तेवतिया ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

गुजरात टाइटंस की टीम ने तेवतिया को अदा की है बड़ी रकम

TEWATIYA T

आपको बताते चलें कि राहुल तेवतिया को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में उन पर कुल 9 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जबकि डेविड मिलर को खरीदने के लिए इस फ्रेंचाइजी ने 3 करोड़ खर्च किए हैं। और अब यह दोनों खिलाड़ी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात के सामने रखा था 171 रनों का लक्ष्य

GT vs RCB

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 170/6 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। इस मैच मेंरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लय में लौटते हुए 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

उनके अलावा Royal Challengers Bangalore के लिए इस मुकाबले में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने सिर्फ 32 गेंदों पर 52 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंद पर 33 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के लिए इस मुकाबले में प्रदीप सांगवान ने सर्वाधिक दो विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह ने बताया विराट कोहली को कैसे मिल सकती है खोई हुई फॉर्म, दी ये खास सलाह