IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

IPL 32th Match : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 32 वा मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 10 ओवर शेष रहते हुए और 9 विकेट से जीत हासिल की।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की इस जीत में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर नाबाद 60 रन (30 गेंद,10 चौके, 1 छक्का), पृथ्वी शॉ (41 रन), सरफराज खान नाबाद 12 रन और टीम के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए इस मुकाबले में खलील अहमद ने 2, ललित यादव ने 2, अक्षर पटेल ने 2 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट हासिल किए। एक विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिया। वहीं, पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर ने 1 विकेट लिया।

पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की तूफानी पारियों की बदौलत दिल्ली ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

मुकाबले में मिले 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों पर 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रनों की शानदार पारी खेली।

dc opning

जबकि उनके साथी ओपनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद रन बनाए। डेविड वार्नर के दम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुकाबले को 10 ओवर में जीतने में सफल रही।

पंजाब किंग्स के लिए जितेश शर्मा ने बनाए सर्वाधिक 32 रन

टॉस हारकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की बदौलत सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने 15 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए।

वहीं, शाहरुख खान ने 12 रन और राहुल चाहर ने 12 रनों का योगदान दिया।पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 116 रनों का लक्ष्य रखा।

मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाजों का रहा जलवा

2 199

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली (Delhi Capitals) के गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधे रखा। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खलील अहमद ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 2 विकेट, ललित यादव ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट,अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट और कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज़ के Kieron Pollard ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, IPL में खेलेंगे या नहीं, जानिए यहां