IPL 2022: जीत के बावजूद शीर्ष पर नहीं RCB, जानिए प्वाइंट टेबल समेत ऑरेंज – पर्पल कैप का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट में सभी टीमें अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं। बीते बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) को हराकर फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) की टीम ने जीत का स्वाद चखा।

आरसीबी के इस मुकाबले को जीतने के बाद अंक तालिका में फेरबदल देखने को मिला। कोलकाता नाइटराइडर्स को हराने के बाद आरसीबी की टीम अंक तालिका में नंबर -5 पर पहुंच गई है।

RCB का माइनस में है नेट रनरेट

faf du p

अगर बात करें इस टीम के नेट रेट की तो आरसीबी का रन रेट अभी भी माइनस में है। और वह 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर से पीछे है। कोलकाता नाइटराइडर्स भी दो मुकाबले खेल कर एक मुकाबला गंवा चुकी है। मगर उसका रन रेट प्लस में है।

Top पर है राजस्थान रॉयल्स

rr 2022

दूसरी तरफ अगर आईपीएल की अंक तालिका में टॉप टेन की बात करें तो राजस्थान की टीम टॉप पर मौजूद है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अब तक एक मुकाबला खेला है और उसमें जीत दर्ज करते हुए कुल 2 अंक अर्जित कर के नेट रन रेट +3.050 के साथ शीर्ष पर है।

आईपीएल की टॉप 4 टीमों पर निगाह डालें तो पहले पर राजस्थान रॉयल्स, दूसरे पर दिल्ली कैपिटल्स तीसरे पर पंजाब किंग्स और चौथे पर गुजरात टाइटंस की टीम मौजूद है।

आज CSK से होगा LSG का सामना

lsg1 1

टूर्नामेंट में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीमें ही 2 -2 मुकाबले खेल चुकी हैं। और दोनों टीमों ने एक जीत और एक हार का सामना किया है। गौरतलब है कि आज यानी गुरुवार को अपना पहला मुकाबला गंवाने वाली दो लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी।

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे टॉप -3 प्लेयर

फाफ डू प्लेसिस (FAF Du Plesis)- 2 मैच, 93 रन
ईशान किशन (Ishan Kisan)-1 मैच,81 रन
एडन मार्क्रम (Eden markram) – 1 मैच, 57 रन

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे टॉप-3 प्लेयर

वानिंदू हसारंगा (Vanindu Hasaranga)- 2 मैच,5 विकेट
उमेश यादव (Umesh Yadav) -2 मैच, 4 विकेट
आकाशदीप (Aakashdeep) -2मैच, 4 विकेट