इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स Rajasthan Royals और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु Royal Challengers Bangalore के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस( FAF Du Plesis) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद राजस्थान की टीम ने 3 विकेट खोकर 169 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 19.1 ओवर में मैच जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत से अंक तालिका में भी फेरबदल हुआ है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आगे बताएंगे कि अंक तालिका में इस मुकाबले के बाद कौन सी टीम किस स्थान पर काबिज है।
मुकाबला गंवाने के बाद भी नहीं उठाना पड़ा Rajasthan Royals को अधिक नुकसान
अब तक तीन मुकाबले खेल कर दो में जीत हासिल कर चुकी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को इस मुकाबले में हार का मुंह देखने के बाद भी कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वह पहले की तरह ही पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर मौजूद है। जबकि तीन मुकाबलों में दो जीत के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) की टीम नंबर 2 पर है।
यहाँ पर देखें अंक तालिका :-
IPL 2022 Points Table.
6 teams with 4 points.
1 team with 2 points.
3 teams yet to open their account. pic.twitter.com/isFqWTbYjV— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2022
इस सीजन की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल, कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली Gujarat Titans की टीम नंबर 3 पर है। गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में कुल दो मुकाबले खेल कर दोनों में जीत हासिल की है।
अगर टूर्नामेंट में नंबर चार पर मौजूद टीम की बात करें तो मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम 3 मुकाबले खेल कर 2 में जीत और एक हार के साथ नंबर 4 पर है।
Rajasthan Royals को मात देने के बाद आरसीबी की स्थिति सुधरी
दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 3 मुकाबले खेलकर 2 में जीत हासिल करने के साथ नंबर 6 पर पहुंच गई है। आरसीबी की टीम ने तीन मैचों में दो जीते हैं और एक मुकाबला गवाया है। लखनऊ सुपरजाइंट्स का रन रेट आरसीबी से अच्छा होने के कारण लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम तीन मुकाबलों में दो जीत के साथ नंबर पांच पर है।
जबकि अब तक दो मैच खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक जीत और एक हार के साथ अंकतालिका में नंबर 7 पर है। दूसरी तरफ अंक तालिका में नंबर 8, नंबर 9 और नंबर 10 पर मौजूद क्रमशः मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अभी तक इस सत्र में एक भी जीत नहीं मिली है।
KKR vs MI का मैच अंक तालिका पर डालेगा फर्क
6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) के बीच होने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण है।
मान लीजिए अगर इस मुकाबले को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपने नाम करती है तो ऐसे में वह नंबर एक पर काबिज राजस्थान रॉयल्स को नीचे धकेल कर शीर्ष पर पहुंच जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होती है तो अभी तक जीत की तलाश इस टीम को संजीवनी मिल सकती है।