IPL 2022 Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई, रविवार को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।
इस फाइनल मुकाबले में एक बार की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सामने नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस (GT) होगी।लीग चरण समाप्ति के बाद में दोनों टीमें टॉप टू में थी।
इस बार उपविजेता को मिलेंगे 50 लाख रुपए अधिक
आई पी एल 2022 का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी भी मिलेगी।मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की विजेता टीम को पुरस्कार के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिलेंगे। वही उपविजेता टीम को 13 करोड़ की राशि दी जाएगी।
आपको बता दें कि पिछली बार की उप विजेता टीम कोलकाता को 12.50 करोड़ मिले थे। ऐसे में इस बार विजेता टीम को 50 लाख रुपए अधिक मिलेंगे।
बात करें अगर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम की पुरस्कार राशि में कोई बदलाव नहीं है किया गया है। आईपीएल के पिछले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड रुपए मिले थे। और इस बार का फाइनल जीतने वाली टीम को भी इतने ही रुपए मिलेंगे।
प्ले ऑफ की अन्य टीमों को मिलेगी इतनी पुरस्कार राशि
इंडियन प्रीमियर लीग में प्लेऑफ में शिरकत करने वाली टीमों को भी इनामी राशि मिलेगी। नंबर 3 पर रहने वाली टीम (क्वालीफायर टू हारने वाली टीम) को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 6.50 करोड़ की राशि दी जाएगी।
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के हाथों qualifier 2 टू मुकाबला गंवाने वाली आरसीबी को सात करोड़ और लखनऊ सुपरजाइंट्स को 6.50 करोड़ रुपए पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि बीते 4 वर्षों से आईपीएल का फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।
इन पुरस्कारों से नवाजे जाएंगे खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने वाली और उपविजेता टीम को इनामी राशि दी जाती है। तो दूसरी तरफ इसके अलावा भी इस टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप, पर्पल कैप,फेजैसे अवॉर्ड सहित अन्य पुरस्कार खिलाड़ियों को दिए जाते हैं। ऐसे में जानते हैं इन पुरस्कारों के बारे में।
ऑरेंज कैप (Orange Cap)
इंडियन प्रीमियर लीग में एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का पुरस्कार दिया जाता है।अगर बात करें वर्तमान सत्र की तो इस सत्र में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोश बटलर ऑरेंज कैप हासिल करने के सबसे बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं। ऑरेंज कप जीतने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।
पर्पल कैप (Purple Cap)
इंडियन प्रीमियर लीग के एक सत्र में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज को या पुरस्कार दिया जाता है। पर्पल कैप हासिल करने वाले खिलाड़ी को बतौर इनामी राशि 15 लाख रुपए इस बार भी दिए जाएंगे। जबकि इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा।