इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस नॉकआउट मुकाबले में बेंगलूर की टीम ने लखनऊ को 14 रनों से मात देकर क्वालीफायर- टू में जगह बनाई है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में तकरीबन आधा घंटा देरी के साथ टॉस हुआ।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय करने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने खेल के तीनों विभागों में खराब प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने खराब गेंदबाजी और खराब फील्डिंग की इसके बाद लखनऊ की टीम के बल्लेबाज बेहतर बैटिंग करने में भी नाकाम रहे, जिसके कारण लखनऊ की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 193 रन ही लगा पाई थी।
इस जीत के साथ आरसीबी की टीम टॉप -3 में पहुंच गई है। दूसरी तरफ मुकाबले में 79 रनों की शानदार पारी खेलकर केएल राहुल ऑरेंज (Orange Cap) कैप की रेस में बने हुए थे। लेकिन लखनऊ की हार के बाद Rahul इस दौड़ से बाहर हो गए। दूसरी तरफ आरसीबी के जोश हेजलवुड ने दो विकेट हासिल करके पर्पल कैप की रेस में खुद को शामिल कर लिया। ऐसे में आइए जानते हैं इस मुकाबले के बाद आखिरकार कैसा पर्पल कैप (Purple Cap) लिस्ट का समीकरण।
आरसीबी का ये गेंदबाज जीत सकता है Purple Cap
बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के वानिंदू हसारंगा (Vanindu Hasranga) ने एक विकेट हासिल किया। ऐसे में वह Purple Capकी दौड़ में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया था।
Purple Cap के टॉप-5 दावेदारों के बारे में जानिए यहां पर
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आखिर में पर्पल कैप के दावेदारों में यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) 15 मुकाबलों में 26 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं। मौजूदा समय में युजवेंद्र चहल Purple Cap के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
नंबर दो पर श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदू हसारंगा है। जिन्होंने 15 मुकाबले खेलकर 25 विकेट लिए हैं। वे यजुवेंद्र चहल पर सिर्फ एक विकेट पीछे हैं। वानिंदू हसारंगा और यजुवेंद्र चहल के बीच पर्पल कैप को लेकर कांटे की लड़ाई चल रही है। इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों की टीमें प्लेऑफ में हैं और इन दोनों के विकेट भी सबसे ज्यादा।
नंबर तीन पर कैगिसो रबाडा है जिन्होंने साल 2022 के आईपीएल में 13 मुकाबले खेल कर 23 विकेट प्राप्त किए हैं। इस मामले में नंबर 4 पर उम्रान मलिक है। जिनके नाम पर 14 मैचों में 22 विकेट दर्ज हैं। जबकि नंबर पांच पर कुलदीप यादव है जिन्होंने 14 मुकाबले खेलकर 21 विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि यजुवेंद्र चहल और वानिंदू हसारंगा के बीच सिर्फ एक विकेट का फासला है।और इन दोनों खिलाड़ियों की टीमों को प्लेऑफ के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में भिड़ना है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों में से जो भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेगा वह खिलाड़ी पर्पल कैप पर कब्जा जमा सकता है।
जबकि रेस में शामिल अन्य खिलाड़ियों की टीमों के लगभग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। ऐसे में सिर्फ इन दो खिलाड़ियों के बीच की पर्पल कैप की रेस होनी है। और जो भी खिलाड़ी इस रेस में शामिल हैं। वे खिलाड़ी इन दोनों खिलाड़ियों से विकेट लेने के मामले में काफी पीछे नजर आ रहे हैं।