IPL 2022: ऑरेंज कैप की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; जानिए कौन चल रहा आगे; देखिए पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन -15 में रविवार की रात खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supersgiants) की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 168 में लगाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी ऐसे में उसे 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मुकाबले में नाबाद 103 रन की पारी खेलकर टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप की रेस को रोमांचक दौर में पहुंचा दिया है।

इस शतक के साथ केएल राहुल टूर्नामेंट में अब तक कुल 2 शतक लगा चुके हैं। उसे आगे इस मामले में सिर्फ जोश बटलर (3 शतक) हैं। जोस बटलर (Jos Butler) मौजूदा सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है।

मौजूदा सत्र में बटलर और केएल राहुल

Jos Buttler

जोस बटलर (Jos Butler) अब तक कुल 7 मुकाबले खेलकर 491 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं। जबकि केएल राहुल आठ मुकाबलों में 368 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। एक तरफ जहां जोस बटलर ने इस सत्र में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं केएल राहुल अब तक 2 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं। राहुल के शतकों की खास बात यह है कि उन्होंने दोनों शतक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ लगाए हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप- फाइव खिलाड़ी

Jos Buttler

ऑरेंज कैप (Orange Cap) के दावेदारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जोस बटलर है जिन्होंने साथ मुकाबले खेलकर 491 रन बनाए। जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल है। उन्होंने अब तक आठ मैच खेलकर 368 रन बनाए हैं।

नंबर 3 पर गुजरात टाइटन के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) है हार्दिक ने 6 मैच खेलकर 295 रन बनाए हैं। नंबर चार पर मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा (Tilak Verma) हैं जिन्होंने आठ मुकाबले खेलकर 272 रन बनाए हैं।

जबकि नंबर पांच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) हैं। इस खिलाड़ी के बल्ले से अब तक आठ मुकाबलों में 255 रन निकल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: विराट कोहली और रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी, क्या टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें?