IPL 2022 : लखनऊ टीम के खिलाफ तूफानी शतक लगाने के बाद Rajat Patidar की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

आरसीबी के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supersgiants) के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में धमाकेदार शतक लगाने के बाद बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के ओवर से लय हासिल करने में मदद मिली। इसके बाद उन्होंने पीछे की तरफ मुड़ कर नहीं देखा।

आरसीबी ने LSG को दिया था 208 रनों का लक्ष्य

faf win2

आरसीबी के इस बल्लेबाज ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में सिर्फ 49 गेंदों पर धमाकेदार शतक लगाया था। उन्होंने अपनी नाबाद 112 रनों की शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और सात छक्के भी लगाए थे। उनकी इस पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के सामने 208 रनों का फाइटिंग टोटल खड़ा किया।

इस गेंदबाज के ओवर में रजत पाटीदार को मिला कॉन्फिडेंस

Rajat Patidar

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान Rajat Patidar ने अपनी नाबाद शतकीय पारी को लेकर खुलकर बातचीत करते हुए बताया,” मैं बॉल को काफी अच्छी तरह से टाइम कर रहा था और इसी वजह से मेरा पूरा फोकस उसी पर था। पावरप्ले के आखिरी ओवर में जब क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे तो मेरा एग्जीक्यूशन काफी शानदार रहा और उसके बाद मुझे काफी कॉन्फिडेंस मिल गया। विकेट काफी अच्छी थी और मैंने बेहतरीन शॉट्स खेले। मैंने दबाव महसूस नहीं किया क्योंकि मुझे पता है कि डॉट गेंदों को मैं बाद में कवर कर सकता हूं।”

गौरतलब है कि आईपीएल का यह एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 207 रन लगाए थे।

Rajat Patidar

आरसीबी को इस फाइटिंग टोटल तक पहुंचाने में युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने मुकाबले में 54 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले। उनके अलावा दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने 37 रनों की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम पूरे 20 ओवर खेलकर स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 193 रन ही लगा पाई।

ऐसे में उसे 14 रनों की हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम अपने अगले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। राजस्थान रॉयल्स से पार पाने के बाद ही बेंगलुरु की टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा।

ये भी पढ़ें- RCB से मिली हार के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, बताया लखनऊ सुपर जाएंट्स से कहां हुई चूक